Homeप्रदेश की खबरेमध्यप्रदेश की खबरे|MP Newsकमलनाथ ने चुनाव नहीं लड़ने की बात पर, शिवराज पर निशाना साधते...

कमलनाथ ने चुनाव नहीं लड़ने की बात पर, शिवराज पर निशाना साधते हुए किया पलटवार, दिया करारा जवाब

Bhopal: कमलनाथ ने चुनाव नहीं लड़ने की बात पर, शिवराज पर निशाना साधते हुए किया पलटवार, दिया करारा जवाब मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महिने शेष है. और अभी से चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां अभी से प्रचार में लग गयी है। इसी बीच शिवपुरी में शुक्रवार को पहुंचे कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पलटवार करते हुए दिया बड़ा बयान। उन्होंने कहा है कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा यह सिर्फ मैं तय करूंगा। और साथ में खास बात यह भी कही की मैंने कभी नहीं कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। साथ ही कमलनाथ ने यह भी कहा कि कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद ही तय किया जायेगा कि मुख्यमंत्री किसको बनाया जाए।

जीत के बाद तय होगा कांग्रेस का CM

1640287471 1604090461 31kamal 3c

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी शुक्रवार को शिवपुरी जिले के पौहरी आए थे। यहां उन्होंने मिडिया के संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे ये सरासर अफवाह है। और मुझे कहां से चुनाव लड़ना है यह मैं तय करूंगा कोई और नहीं।साथ ही कमलनाथ नेयह भी स्पष्ट कर दिया है की प्रदेश में भावी और अवश्यं भावी मुख्यमंत्री के नारे के बीच कांग्रेस के जीतने के बाद तय होगा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में, रिकार्ड तोड़ जीत के लिए उमा भारती ने दिए ये बेहतरीन सुझाव, जाने पूरी बात

कमलनाथ की पहचान छिंदवाड़ा से है

हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों का भोज किया था। इस भोज के दौरानवह के स्थानीय प्रत्याशियों की बात निकली तो कमलनाथ ने कहा था कि सबसे ज्यादा परेशानी तो मुझे है। मैं छिंदवाड़ा का नहीं हूं। मेरा गांव और घर छिंदवाड़ा जिले की सौंसर विधानसभा में आता है। सौंसर वाले मुझसे कहते हैं कि आप सौंसर से चुनाव क्यों नहीं लड़ते। मैंने भी उनसे कहा कि मेरी पहचान छिंदवाड़ा से है. लेकिन फिर भी मई आपकी बातो पर विचार करके बताऊंगा की मई कहा से चुनाव लडूंगा।

कमलनाथ ने चुनाव नहीं लड़ने की बात पर, शिवराज पर निशाना साधते हुए किया पलटवार, दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री बनने का लक्ष्य नहीं मेरा बल्कि

>

कमलनाथ जी ने कहा की बहुत कम ही लोगों ने सौसर का नाम सुना होगा। साथ ही कमलनाथ ने ये भी कहा कि वे कुछ समय बाद तय करेंगे कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है सौसर से या छिंदवाड़ा से, मुख्यमंत्री बनने का लक्ष्य नहीं बल्कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का लक्ष्य है मेरा बोले कमलनाथ।

मध्यप्रदेश बना घोटाला प्रदेश

कांग्रेस प्रदेश कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए बोले CM ने मध्यप्रदेश को घोटाला प्रदेश बना दिया है। पहले स्कूल की छत लीक करती थी अब पेपर भी लीक होने लगे। ऐसे बुरे हो गए हमारे प्रदेश के हाल।

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश की शान बनी Dindori की लहरी बाई, श्री अन्न क्षेत्र के संरक्षण ले लिए PM मोदी ने की सराहना

शिवराज सरकार ने किया सबका सत्यानाश

kamal nath 1200

कमलनाथ जी ने अपनी बात को और आगे बढ़ाते कहा की प्रदेश में आज ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो परेशान नहीं है। किशानो के साथ साथ इन सभी का भी हल बेहाल क्र रही है सरकार किसानो का सत्यानाश, युवाओं का सत्यानाश, पोषण का सत्यानाश, निवेश का सत्यानाश, शिक्षा एवं स्वास्थ्य का सत्यानाश, गौवंश का सत्यानाश। और भी ऐसी कई चीजे है, मैंने तो कुछ ही चीजें बोली हैं। मुझे नौजवानों के भविष्य की चिंता संबसे अधिक सता रही है।

बिना भरोसे के नहीं आता निवेश

कमलनाथ जी ने कहा कि आज शिवराज सरकार अब तरह-तरह के नाटक और नौटंकी कर रही है। इंदौर में 6वीं या 7वीं इन्वेस्टर्स मीट की थी। शिवराज हमेशा घोषणाएं ही करते रहते हैं कि एक लाख करोड़ दो लाख करोड़ निवेश आएगा। लेकिन जो पूरे देश में निवेश है उसमें से मात्र 30 फीसदी ही मध्यप्रदेश में आता है। अब निवेशकों के भरोसे पर खरा नहीं उतर रहा मध्यप्रदेश। निवेश तब आता है जब लोगो को भरोसा हो।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular