कंगना रनौत बीजेपी के साथ लड़ेगी लोकसभा चुनाव, जाने किस राज्य से जताई चुनाव लड़ने की इक्छा, बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं अब कंगना ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी से खड़े होने की इच्छा जताई है. साथ ही उन्होंने अपनी मनपसंद सीट का भी ऐलान कर दिया है जहां से वह इलेक्शन लड़ना चाहती हैं. तो चलिए बताते हैं कि आने वाले चुनाव को लेकर एक्ट्रेस का क्या मूड है और अब तक उन्होंने क्या सोचा है एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इक्छा बताई |
ये भी पढ़िए : 2022 में Bollywood के इन सेलेब्स के घर गुंजी खुशियों की…
कंगना ने इंटरव्यू में बताया है कि वह साल 2024 लोकसभा चुनाव में अगर जाना चाहती है और बीजेपी उन्हें टिकट देती है तो वह हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. इस दौरान ही उन्होंने पीएम मोदी को महापुरुष भी बताया है. और बीजेपी की एक सच्ची पार्टी बताते हुए कहा की में चाहती हूँ की में बीजेपी पार्टी से लोकसभ का चुनाव लडू वो भी अपने हिमांचल प्रदेश से, कगना ने आम आदमी पार्टी के प्रति बोले कटाक्ष|

कंगना ने आम आदमी पार्टी के कहे कटाक्ष
कंगना ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना लगाए फिर इंटरव्यू के समय कंगना ने कहा कि ‘हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के झूठे वादों में नहीं फंसेगा. हिमाचल में लोगों के पास खुद का सोलर पावर है और लोग अपनी सब्जियां खुद उगाते हैं. मुफ्त की घोषणाओं से हिमाचल में आप को फायदा नहीं होने वाला है. हिमाचल प्रदेश वशिओ के प्रति बोलते हुए कहा न फ्री की बिजली चाहिए और न फ्री का राशन हिमाचल के लोगों को मुफ्त का कुछ नहीं चाहिए हिमाचल प्रदेश का हर एक नागरिक जागरूक है |

ये भी पढ़िए: Gujarat Elections: गुजरात के नए CM बने भूपेंद्र पटेल किया शपथ ग्रहण और जारी की विधायकों लिस्ट
कंगना ने बॉलीवुड के प्रति कही यह बात
फिर आखिरी में लोकसभ चुनाव के मुद्दे को बात खत्म करने के बाद कंगना ने बॉलीवुड को घेरते हुए कहा कि ‘बॉलीवुड में नेपोटिज्म खत्म नहीं हो सकता. लेकिन अब दर्शक जागरूक हो गए हैं, ये अच्छी बात है. जनता अब बदल गई है, वो कह रही है कि ये सब अब नहीं चलेगा. वो कह रही है कि काम करके दिखाओ. स्टार कल्चर भी खत्म हो रहा है कंगना ने बॉलीवुड अभिनेत्रीओ को अपने धर्म की शिक्षा देते हुए कहा धर्म है तो हम है वार्ना कुछ नहीं |

होमटाउन हिमाचल की सेवा करना चाहती हैं कंगना
राजनीति में आने की योजना पर कंगना रनौत ने कहा, ‘हालात के मुताबिक अगर भाजपा सरकार मेरी भागीदारी को चाहेगी तो मैं सभी प्रकार की भागीदारी के लिए तैयार हूं. अच्छा होगा अगर हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे सेवा करने का मौका दें. तो निश्चित रूप से, यह सौभाग्य की बात होगी.’