Homeट्रेंडिंगकरन जोहर ने करीना से साइज को लेकर पूछा सवाल, बदले में...

करन जोहर ने करीना से साइज को लेकर पूछा सवाल, बदले में करीना ने दिया होश उड़ाने वाला जवाब

News Desk India: करन जोहर ने करीना से साइज को लेकर पूछा सवाल, बदले में करीना ने दिया होश उड़ाने वाला जवाब, करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण का सातवाँ सीजन इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल शो के दौरान करण अपने मेहमानों से कई बार कई प्राइवेट सवाल पूछते हैं. जिस पर फिल्म स्टार्स भी उन्हें बेहद दिलचस्प जवाब देते हैं.

ये भी पढ़िए – घर पर पड़े सिक्को को बेचकर आप भी कमा सकते है लाखो रूपये, फालतू टाइम न गवाए इस तरह से बेचे अपने सिक्के

शो के दौरान करण अक्सर ऐसे सवाल पूछते हैं, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ता है. वास्तव में, दशकों को लोगों के निजी जीवन में झांकना पसंद नहीं है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे करण और करीना के एक ऐसे किस्से के बारे में जिसे जानकर सभी के होश उड़ जाएंगे. करण जौहर ने करीना कपूर से पूछा बेडरूम का सवाल, एक्ट्रेस ने इस तरह बोलना बंद कर दिया

करण जौहर और करीना कपूर खान काफी करीबी दोस्त माने जाते हैं। आज हम जो कहानी बताने जा रहे हैं वह बहुत पुरानी है। दरअसल, कुछ साल पहले करीना कपूर अभिनेता इमरान खान के साथ करण के शो कॉफी विद करण में पहुंची थीं। इस दौरान रैपिड फायर सेशन में करण ने इमरान और करीना से कई निजी सवाल पूछे।

>

करण ने सबसे पहले इमरान खान से पूछा कि ‘क्या आप पैसों के लिए किसी महिला से संबंध बना सकते हैं? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा था कि अगर आप पर्याप्त पैसा देंगे तो मैं जरूर करूंगा. इसके बाद करीना का नंबर आया है। दरअसल, करीना ने शुरू में रैपिड फायर राउंड खेलने से मना कर दिया लेकिन फिर करण ने उन्हें मना कर दिया। जिसके बाद करण ने पूछा, ‘क्या साइज मायने रखता है?’
करण का सवाल सुनकर करीना बिल्कुल चुप हो गईं और फिर इमरान तुरंत कहते हैं कि प्लीज इस सवाल का जवाब दीजिए। फिर कुछ देर इंतजार करने के बाद करीना ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि साइज उनके लिए मायने रखता है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular