करवा चौथ पर चाँद जैसा चमकेगा चेहरा, घर पर ही करे पार्लर जैसा मेकअप, जाने मेकअप टिप्स, अभी कुछ ही दिनों में करवा चौथ का त्यौहार आ रहा है जिसमे शादी-शुदा महिलाये अपने पति की लम्बी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है और इस व्रत में सोलह श्रृंगार का विशेष महत्त्व होता है इस दिन पर महिलाये खूब सजती सवरती है और करवा चौथ के दिन हर महिला चाहती है की वो सबसे खूबसूरत नजर आये, इस लिए महिलाये इस दिन पर पार्लर जाकर तैयार होती है करवा चौथ पर पार्लर में भी बहुत भीड़ होती है ऐसे में यदि आप पार्लर जाकर घंटो बर्बाद नहीं करना चाहती है तो आप घर पर ही पार्लर जैसे मेकअप कर सकती है बिना मेकअप के तो लुक अधूरा ही होता है इस लिए आज हम आपको घर पर ही पार्लर जैसा मेकअप कैसे कर सकते है इस बारे में बताएँगे कुछ खास टिप्स
यह भी पढ़े :- इस दिवाली को फैशनेबल बनाने के लिए ख़रीदे धनतेरस पर इस तरह के आभूषण, जाने इन बेस्ट टिप्स के बारे में
करवा चौथ पर घर पर ही कैसे करे पार्लर जैसा मेकअप

प्राइमर लगाए
मेकअप करने का पहला स्टेप शुरू होता है आपके फेस को अच्छे से क्लीन करे,सबसे पहले आपको कोई भी मेकअप करने से पहले चेहरे को फेसवॉश से अच्छे से धो लें और सुखा लें। अब आपको फेस पर प्राइमर लगाना है। प्राइमर लगाने से आपका मेकअप चाँद निकलने तक भी ख़राब नहीं होगा प्राइमर लगाने से मेकअप लम्बे समय तक ख़राब नहीं होता है इस लिए मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाना जरुरी है।
यह भी पढ़े :- इस दिवाली सिम्पल साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देंगे ये ब्लाउज डिज़ाइन, देखे ट्रेंडिंग डिज़ाइन
कंसीलर
अब यदि आपकी आंखों के आस-पास डार्क सर्कल बन गए हैं या फिर चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे हैं तो उन्हें छुपाने के लिए कंसीलर का उपयोग करें। कंसीलर स्टिक से उन जगहों को छुपा लें।जिससे आपके फेस पर दाग-धब्बे नहीं दिखेंगे और आपका चेहरा क्लीन दिखेगा
फाउंडेशन
कंसीलर लगाने के बाद अपनी स्किन टोन के हिसाब से चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। फाउंडेशन लगाने से आपका फेस ग्लो करेगा और स्किन एकदम स्मूद दिखने लगेगी। मार्केट में लिक्विड फाउंडेशन आसानी से मिल जाते हैं जिन्हें लगाना आसान होता है। अगर स्किन ड्राई है तो पहले थोड़ा मॉयस्चराइजर लगा लें। चेहरे के अलावा गर्दन पर भी फाउंडेशन को अच्छे से ब्लेंड कर ले।
कॉम्पेक्ट पाउडर
फाउंडेशन को लगाने के बाद मेकअप का अगला स्टेप है की आप अपने पूरे फेस पर कॉम्पेक्ट पाउडर लगाने का। फेस पाउडर या कॉम्पेक्ट मेकअप को स्मज करने का काम करेगा। स्किन टोन के हिसाब से ही कॉम्पेक्ट पाउडर का चयन करें। कॉम्पेक्ट लगाने से मेकअप अच्छी तरह सेट हो जाता है। और आपका चेहरा चमकने लगता है
आई शैडो
कॉम्पेक्ट पाउडर लगाने के बाद आप अपनी ड्रेस के हिसाब से मैचिंग आई शैडो लगाएं। आप चाहें तो सिर्फ सिल्वर या गोल्डन शेट वाले आई शैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल ऐसे आई शैडो मिलते हैं जो लंबे समय तक चलते हैं। अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो डार्क कलर का मैट फिनिश आई शैडो लगा सकते है।
मस्कारा-लाइनर
आई शैडो लगाने के बाद आई मेकअप में जरूरी होता है की मस्कारा और आई लाइनर, जो आपकी आंखों को अट्रैक्टिव बनाता है। आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए मस्कारा जरूर लगाएं। उम्र दराज महिलाएं ट्रांसपेरेंट मस्कारा लगा सकती है। यदि आप अपने लिप्स को हाईलाइट करना चाहती हैं तो आई मेकअप थोड़ा हल्का ही रखें।
लिपस्टिक
आमतौर पर तो साड़ी पर रेड, मरून या पिंक कलर के डार्क शेड बहुत जचते हैं। आजकल मैट फिनिश में न्यूड शेड भी ट्रेंड में हैं तो आप कोई भी कलर जो आपको पसंद हो लिप्स पर अप्लाई कर लें। ब्रश या लिप लाइनर से लिपस्टिक अच्छी तरह से लगती है। लंबे समय तक लिपस्टिक को बनाए रखने के लिए मैट फिनिश लिप कलर लगाएं।जिससे आप बेहद खूबसूरत दिखेंगे