Katrina Kaif Baby Bump Viral News: Katrina Kaif भी है प्रेगनेंट शिमरी ड्रेस के पोज़ देखकर फैंस बोले ‘बेबी बम्प बेबी बम्प’, देखे क्या है मामला, कटरीना कैफ का अवॉर्ड शो से वीडियो वायरल हो रहा है. कटरीना के रैविशिंग लुक से नजरें हटने के बाद फैंस का ध्यान उनकी बैली पर गया. वीडियो में कटरीना का पेट हल्का सा बढ़ा हुआ नजर आता है. जिसे लोग बेबी बंप बता रहे हैं. सच क्या है इसका खुलासा तो कटरीना ही कर सकती हैं.
Also Read – अमिताभ बच्चन फिर बनेगे दादा बेटी आराध्या को मिलेगा भाई ऐश्वर्या ने दी खुशखबरी, अभिषेक और जया ने दिया प्यार
Katrina Kaif Baby Bump Viral News
कैटरिना कैफ की बेबी बम्प वाली खबरों ने मचाया बवाल (Katrina Kaif’s baby bump news created a ruckus)
क्या कटरीना कैफ प्रग्नेंट हैं? बॉलीवुड गलियारों में ही नहीं फैंस के बीच भी इन दिनों ये सवाल ट्रेंड हो रहा है. जबसे विक्की कौशल संग कटरीना कैफ की शादी हुई है, लगातार एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लग रहे हैं. ऐसा फिर हो रहा है, जबसे एक अवॉर्ड शो में कटरीना शिमरी ड्रेस में नजर आई हैं.
Katrina Kaif भी है प्रेगनेंट शिमरी ड्रेस के पोज़ देखकर फैंस बोले ‘बेबी बम्प बेबी बम्प’, देखे क्या है मामला

कैटरिना कैफ का पेट थोड़ा बहार दिखने से फैंस बोले बेबी बम्प बेबी बम्प (Seeing Katrina Kaif’s belly slightly out, fans said baby bump baby bump)
कटरीना कैफ का अवॉर्ड शो से ये वीडियो वायरल हो रहा है. कटरीना इवेंट में शिमरी बैकलेस गाउन में पहुंची थीं. जिसमें वे इतनी स्टनिंग लगीं कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. कटरीना के रैविशिंग लुक से नजरें हटने के बाद फैंस का ध्यान उनकी बैली पर गया. वीडियो में कटरीना का पेट हल्का सा बढ़ा हुआ नजर आता है. हो सकता है कि ऐसा बॉडी फिटेड ड्रेस की वजह से हो. कटरीना का ये टमी फैट भी हो सकता है जिसे लोग बेबी बंप बता रहे हैं. सच क्या है इसका खुलासा तो कटरीना ही कर सकती हैं, लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रहीं.
Katrina Kaif भी है प्रेगनेंट शिमरी ड्रेस के पोज़ देखकर फैंस बोले ‘बेबी बम्प बेबी बम्प’, देखे क्या है मामला (Katrina Kaif is also pregnant after seeing the pose of shimmery dress, fans said ‘baby bump baby bump’, see what is the matter)

कमैंट्स सेक्शन में फैंस ने लगाई बेबी बम्प कमैंट्स की झड़ी (Fans flooded the comments section with baby bump comments)
कमेंट सेक्शन में हर कोई यही पूछ रहा- क्या कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं? शख्स ने लिखा- ये प्रेग्नेंट लग रही है. यूजर ने पूछते हुए लिखा- क्या ये बेबी बंप है? कईयों को तो पूरा यकीन है कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. कटरीना कैफ के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ भी लोगों ने की है. कटरीना को प्रीटी बताया है.
Katrina Kaif भी है प्रेगनेंट शिमरी ड्रेस के पोज़ देखकर फैंस बोले ‘बेबी बम्प बेबी बम्प’, देखे क्या है मामला

कैटरिना कैफ हमेशा बेबी बम्प को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है (Katrina Kaif is always in discussion on social media regarding baby bump)
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कटरीना को लोगों ने ‘मदर टू बी’ समझा हो. कटरीना कैफ को जब भी लोगों ने प्रेग्नेंट बताया, उसके उल्ट कटरीना ने अपनी ऐसी फोटो शेयर की, जहां उनकी फ्लैट बैली दिखी. देखते हैं इस बार कटरीना कैफ कैसे रिएक्ट करती हैं
देखे कैटरिना कैफ कौनसी मूवीज में काम कर रही है (See which movies Katrina Kaif is working in)
कटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. कटरीना की टाइगर 3 को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी में कटरीना एक बार फिर भाईजान सलमान खान संग स्क्रीन शेयर करेंगी. कटरीना कैफ की पिछली रिलीज फोन भूत थी. जिसे लोगों ने खास पसंद नहीं किया.