Secondhand Maruti Ertiga: कौड़ियों के दाम में मिल रही है Secondhand Ertiga, 3 फ्री सर्विस के अलावा मिलेगी एक साल की ग्यारंटी, आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे, जहां आप इस फेस्टिव सीजन 2.80 लाख रुपये से भी कम कीमत में 7-सीटर वाली मारुति अर्टिगा को अपने घर ला सकेंगे। इस फेस्टिव सीजन Maruti Suzuki True Value पर मारुति सुजुकी अर्टिगा का यूज्ड मॉडल 3 लाख रुपये से भी कम कीमत में बिक रहा है।
Secondhand Maruti Suzuki Ertiga
दशहरे के इस पावन पर्व पर यहाँ पर आपको कौड़ियों के दाम में Ertiga मिल रही है
ये भी पढ़िए – इस फेस्टिवल ऑफर पर नई Bolero को बनाये अपना, वो भी आपके बजट भाव में, देखे किलर Bolero की कीमत
पूरे देशभर में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज के दिन कई लोग अपनी पसंद की चीज को खरीद रहे हैं। ऐसे में अगर आप इस त्योहार एक नई कार खरीदना चाहते थे, लेकिन कम बजट के कारण नहीं खरीद पाए तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है।
कौड़ियों के दाम में मिल रही है Secondhand Ertiga, 3 फ्री सर्विस के अलावा मिलेगी एक साल की ग्यारंटी

Secindhand Maruti Suzuki Ertiga Price
यहाँ पर आपको बहुत ही कम दामों में शानदार Ertiga मिल रही है
दरअसल, आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे, जहां आप इस फेस्टिव सीजन 2.80 लाख रुपये से भी कम कीमत में 7-सीटर वाली मारुति अर्टिगा को अपने घर ला सकेंगे। इस फेस्टिव सीजन Maruti Suzuki True Value पर मारुति सुजुकी अर्टिगा का यूज्ड मॉडल 3 लाख रुपये से भी कम कीमत में बिक रहा है। जी हां, ऐसे में आप इसका कैसे फायदा उठा सकते हैं जानते हैं।
Secondhand Maruti Suzuki Ertiga Online And Offline Platform
यहाँ पर आपको सभी गाड़ियों के वेरिएंट कम प्राइस में मिल जायेगे
यह मारुति का ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। यहां मारुति की सभी कारों के पुराने मॉडल की बिक्री होती है। इसके अलावा आप यहां अपनी मारुति की पुरानी कार को बेच भी सकते हैं।
कौड़ियों के दाम में मिल रही है Secondhand Ertiga, 3 फ्री सर्विस के अलावा मिलेगी एक साल की ग्यारंटी
Know About Secondhand Maruti Suzuki Ertiga
जानिए सेकंडहैंड Ertiga के मॉडल के बारे में
मारुति सुजुकी True Value पर Maruti Ertiga VDI का 2012 डीजल मॉडल 2.80 लाख रुपये में बिक रहा है। यह मॉडल 1,06,399 किलोमीटर चल चुका है। वहीं, रांची में 97,846 किलोमीटर चल चुका Ertiga VDI का 2012 डीजल मॉडल 3.17 लाख रुपये में बिक रहा है। जबकि, हरिद्वार में Ertiga VDI का 2021 डीजल मॉडल 3.25 लाख रुपये में बिक रहा है। यह गाड़ी 56,000 किलोमीटर चल चुकी है।
Secondhand Maruti Suzuki Ertiga with One Year Warranty
True Value पर Maruti Ertiga का 2019 पेट्रोल सर्टिफाइड यूज्ड मॉडल 6 लाख रुपये में बिक रहा है। यह मॉडल 88,676 किलोमीटर चल चुका है। इस पर 1 साल की गारंटी और 3 फ्री सर्विस मिल रही है।