Kawasaki W175: रेट्रो लुक वाली Kawasaki की धाकड़ बाइक, Bullet और Yamaha RX100 का करेगी पता साफ़, देखे तूफानी फीचर्स कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी रेट्रो लुक वाली बाइक कावासाकी W175 (Kawasaki W175) को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसे कंपनी ने दो वेरिएंट क्रमशः स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन्स क्रमशः इबोनी और कैंडी पर्सिमोन रेड कलर देखने को मिल जायेगे यह कंपनी के सभी अधिकृत डीलरशिप पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस बाइक को आप कंपनी की वेबसाइट या फिर नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं। इसकी डिलीवरी भी कंपनी इस महीने यानी दिसंबर 2022 में शुरू करने वाली है।
Kawasaki W175 बाइक का दमदार पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट में मचायेगी गदर (Kawasaki W175 bike will create rebellion in the market with its powerful engine)

Kawasaki W175 बाइक का इंजन और पावरट्रेन इस बाइक में आपको फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 175 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। इस इंजन की क्षमता 13 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 13.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इसके इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन आपको मिल जाता है। इसके साथ ही इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसके सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में 30 एमएम का टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और रियर में ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम आपको मिल जाता है।
Kawasaki W175 बाइक के लाजवाब फीचर्स और कीमत (Amazing features and price of Kawasaki W175 bike)

Kawasaki W175 बाइक के लाजवाब फीचर्स और कीमत कंपनी ने अपनी इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, इंडिकेटर लैंप, सिंगल पीस सीट, न्यूट्रल, हाई बीम के साथ ही कई वॉर्निंग अलर्ट लगाए गए हैं। इस बाइक के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये तय की है वहीं इसके स्पेशल एडिशन की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक का लुक बहुत शानदार है। अगर आप इस बजट में कोई नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो एक बार आप इस बाइक को भी चेक कर सकते है