Homeखेती-किसानीकेले की खेती बना देंगी मालामाल, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा,...

केले की खेती बना देंगी मालामाल, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जाने खेती करने का आसान सा तरीका,

केले की खेती बना देंगी मालामाल, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जाने खेती करने का आसान सा तरीका,हमारे देश के बहुत से किसान अब फलो की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे है,ऐसे में आज हम आपके लिए हर मौसम में मिलाने वाला सदाबहार फल केले की खेती केबारे में जानकारी लेकर आये है,जिसकी खेती कर आप पुरे साल कमाई कर सकते है। आपको बतादे केले की जबरदस्त मांग को देखते हुए किसान बही अब बड़े पैमाने पर इसकी खेती कर रहे है. महाराष्ट्र में इसकी खेती सबसे ज्यादा होती है. इसके बाद कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में इसे बड़े स्तर पर उपजाया जाता है,आइये जानते है इसकी खेती के बारे में जानकारी …… ..

केले की खेती के लिए जाने कैसी चाहिए मिटटी और जलवायु

केले की खेती करना चाहते है तो इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त समय फरवरी-मार्च में केले की खेती अच्छी मानी जाती है. अच्छा उत्पादन लेने के लिए केले की उन्नत किस्में उगानी चाहिए। केले की खेती के लिए उष्ण और आर्द्र जलवायु सबसे बेहतर मानी गयी है। इसकी खेती आप बलुई और दोमट मिट्टी में करते है तो यह आपको जबरदस्त उतपादन देती है. अच्छी खेती के लिए मिट्टी में जल निकासी का गुण भी होना चाहिए. नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश युक्त मिट्टी में केले का उत्पादन अधिक होता है।

image 410

यह भी पढ़े :- Royal Enfield और Jawa का सत्यानाश कर देंगी Yamaha की धांसू बाइक, तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन से मार्केट में मचाएंगी तांडव

केले की खेती करने का आसान तरीका

आपको बतादे केले की फसल की रोपाई करने के लिए खेतो की अच्छी तरह से गहरी जुताई कर ले. इसके बाद 2 या 3 मीटर की दूरी पर 50 सेमी लंबे, चौड़े और गहरे गड्ढे किए जाते हैं. इसके बाद इन गड्ढों को 15 दिन के लिए धूप में खुला छोड़ दिया जाता है. इसके बाद इन गड्ढों में 10 किलो गोबर की खाद, 250 ग्राम नीम केक और 20 ग्राम कार्बोफ्युरॉन डाला जाता है. इसके बाद केले के पौधों की रोपाई करें. केले की जड़ें ज्यादा गहराई तक नहीं जाती हैं।

केले की अधिक पैदावार के लिए समय समय पर करे सिंचाई

केले की अच्छी पैदावार के लिए 70-75 सिंचाई की जरूरत होती है. क्योकि सिचाई अगर अच्छी तरह से होगी तो फसल उत्पादन भी बेहतर देगी। सर्दियों में 7-8 दिन के अंतराल पर तो गर्मियों में 4-5 दिन के अंतराल पर सिंचाई करनी चाहिए. पौधों की जड़ों को नुकसान से बचाने के लिए ड्रिप सिंचाई की सलाह दी जाती है. इससे पानी की बचत होती है और पौधों को अच्छी बढ़वार भी मिलती है।

image 411

उचित दवा का करे छिड़काव

केले में कई तरह के कीट और रोग लगने की आशंका रहती है जिससे फसल के नुकसान होने का खतरा होता है. फसल खराब न हों, इसके लिए कृषि विशेषज्ञों से सलाह कर उचित दवा का छिड़काव करना चाहिए. इससे आपकी फसल में उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।

जाने कब किसानों को फसल की तोड़ाई करनी चाहिए

आपको जानकारी के लिए बता दे की केले की फसल रोपाई के बाद लगभग 11-12 माह बाद ही पककर तैयार हो जाती है. बाजार में इसकी बढ़ती हुयी मांग को देखते हुए किसानों को फसल की तोड़ाई करनी चाहिए. बाजार दूर हो तो 70-75 प्रतिशत पके फलों को तोड़ना चाहिए. इससे फलों के खराब होने की सम्भावना नहीं रहती है. इस तरह कुछ बातों का ध्यान रखकर किसान केले का अच्छा उत्पादन ले सकते हैं।

image 412

यह भी पढ़े :- Pulsar को खुली चुनौती देंगी Honda की नई SP160 स्पोर्टी लुक बाइक, अमेजिंग फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज, लुक देख हर कोई करेंगा तारीफ

केले की खेती से कमा सकते तगड़ा मुनाफा

अगर आप केले की खेती सही ढंग से करते है तो आप इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते है. एक एकड़ में 1250 पौधे आसानी से और सही ढंग से बढ़ते हैं. पौधों के बीच की दूरी सही हो तो फल भी सही और एकसमान आते हैं. लागत की जहां तक बात है तो प्रति एकड़ डेढ़ से पौने दो लाख रुपये तक आती है.वही केले की खेती से एक एकड़ की पैदावार 3 से साढ़े तीन लाख रुपये तक में बिक जाती है. इस प्रकार आप एक साल में डेढ़ से दो लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular