Homeकाम की बातकैसे कम करे डेंगू की बीमारी, किन महीनो में होती डेंगू की...

कैसे कम करे डेंगू की बीमारी, किन महीनो में होती डेंगू की बीमारी ज्यादा, जाने उपाय

अभी बारिश का समय है इसलिए इस समय में डेंगू की बीमारी ज्यादे ही फैल रही है.इससे न जाने कितने ही लोग बीमार होते है। और उनका सही समय पर इलाज नहीं होने से कई लोगो की मौत भी हो जाती है. यह बीमारी देश के कई हिस्सों से डेंगू की खबरें सुनने में आ रही हैं। ये कुछ ऐसे प्रदेश है जिनमे डेंगू की बीमारी कुछ ज्यादा ही यह बीमारी है जैसे की बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में डेंगू की वजह से मौत के कुछ मामले भी सामने आए हैं। जुलाई से अक्टूबर के बीच डेंगू तेजी से फैलता है।

यह भी पढ़े :-कैंसर और ड़ेंगू के मरीजों के लिए रामबाण उपाय है यह फल और भी कई सारे है इसके गुण

डेंगू की बीमारी किस कारण से होती है

image 142

यह बीमारी मच्छरों के काटने से होती है,लेकिन हर कोई मच्छरों के काटने से नहीं केवल एक ही मच्छर के काटने से होती है जो की मादा एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर गंदगी नालियों या गन्दगी वाली जगहों प नहीं बल्कि साफ जगह पर पनपते हैं। जो लोग शहरों में साफ-सुथरी जगहों पर रहते हैं, उन्हें डेंगू का खतरा ज्यादा होता है। डेंगू के बुखार में नाक, मसूड़े और उल्टी में खून आता है। इस बीमारी में मरीज को बैचेनी और घबराहट होती है. इस बीमारी में कई बार रोगी व्यक्ति अपना होश खो देता है।

डेंगू बीमारी के कुछ लक्षण

  1. सिर दर्द
  2. मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द
  3. ठंड लगने के साथ बुखार चढ़ना
  4. जी मिचलाना
  5. उल्टी आना
  6. आंखों में दर्द
  7. स्किन पर लाल चकत्ते होना
  8. मुंह का स्वाद खराब लगना

यह भी पढ़े :-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओ को दिया रोजगार का बड़ा उपहार, 51 हजार युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, जाने पूरी जानकारी

अधिकतर किस महीने में डेंगू की बीमारी ज्यादा होती है

यह डेंगू की बीमारी अधिकतर बारिश का मौसम के खतम होने और सर्दी चालू होने वाली होती है तब इन डेंगू के बीमारियों की ज्यादा केस सुनने को मिलते है। अगर कभी आपको ऐसा लगे की यह डेंगू की बीमारी भी आपको हुयी है तो आपने किसी नजदीकी हॉस्पिटल या डॉक्टर से पूछ ले या चेकअप करा ले। अभी से लेकर नवंबर तक लोगों को डेंगू होने की आशंका ज्यादा रहती है।

image 143

डेंगू से बचने के उपाय

 डेंगू से बचने का सबसे आसान तरीका है इम्यूनिटी बूस्ट करें। बच्चे से लेकर बड़े, बुजुर्ग तक सभी डेंगू से बच सकते हैं।

पर कुछ हमे भी करना चाहिए :-

हमे डेंगू से बचने के लिए हमे घर के आस-पास पानी को इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनना चाहिए, पानी की टंकी को अच्छे से ढाक कर रखना चाहिए। कूलर के पानी को हर दूसरे दिन साफ करना चाहिए, घर के बगीचे को और गमलो को अच्छे से साफ करे। फ्रिज को हफ्ते में एक बार साफ करे। शाम होते ही खिड़की दरवाजे बंद कर ले।

image 144

RELATED ARTICLES

Most Popular