इस देश में हर चौथा व्यक्ति बिज़नेस स्टार्ट-उप के सपने देखता है और आईडिया सोचता रहता है , परन्तु कुछ लोग अपना बिज़नेस शुरू कर लेते है और कुछ नहीं कर पाते इसका कारन बिज़नेस में लगाने वाली पूंजी को लेके भी हो सकता है। कुछ बिज़नेस में काम पैसे लगा कर शुरू किया जा सका है पर कुछ में ज़ादा पैसे लगाने पड़ते हैं. आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा बिज़नेस आईडिया जिससे आप कम समय में ज़दा मुनाफा कमा सकते हैं। आप चाहें तो चंदन की खट्टी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – कम निवेश के साथ शुरू करें इस पौधे की खेती मिलेगा लाखों का मुनाफा , सरकार की तरफ से मिलेगी मदद
लॉन्ग टर्म बूसीएस प्लान है
आप चन्दन की खेती करके काफी पैसे कमा सकते हैं , परन्तु यह एक लॉन्ग टर्म बूसीएस प्लान है क्योंकि चंदन को बेहतर तरीके से और जैविक तरीके से उगाने पर 10-15 साल बाद काटने लायक लकड़ी तैयार होती है. वहीं अगर परंपरागत तरीके से चंदन उगाया जाए तो इसमें 20-25 साल लग सकते हैं. यह बिज़नेस आप अपने जॉब के साथ साथ भी कर सकते हैं.साथ ही साथ यह एक तरह से आपका फॅमिली बिज़नेस की तरह भी बन सकता है.
दूसरा पेड़ भी लगा सकते हैं
चंदन की लकड़ी लाल रंग की और सफेद/पीली रंग की होती है. लाल चंदन की खेती जहां दक्षिण भारत में होती है वहीं सफेद चंदन की खेती उत्तर भारत में की जाती है. इसके लिए ज्यादा नमी नहीं चाहिए होती है. वहीं चंदन के पेड़ की एक खास बात यह भी है कि इससे 3-4 फीट की दूरी पर दूसरा पेड़ भी लगाया जा सकता है क्योंकि चंदन दूसरे पेड़ों से ही अपना पोषण हासिल करता है. यानी आप किसी और फल के बिज़नेस में आलरेडी हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
यह भी पढ़ें- ब्लैकहैड्स और पिंपल से हैं परेशान? जानिए इनको हँटाने का बेहद आसान तरीका
कित्ता करना पड़ेगा इन्वेस्टमेंट ?
वहीं चंदन की खेती से काफी मुनाफा हासिल किया जा सकता है. बाजार में 2 या 2.5 साल का चंदन का एक पौधा 150-200 रुपये तक में मिल जाएगा. वहीं इस एक पौधे को जब 10-15 साल बाद पेड़ के रूप में या लकड़ी के रूप में बेचेंगे तो 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक एक पेड़ की कीमत होगी. ऐसे में चंदन की खेती में 150-200 रुपये के इंवेस्टमेंट से 10-15 साल बाद 2-5 लाख रुपये तक की कमाई एक पेड़ से की जा सकती है.