खंडवा News: खंडवा में हुआ मौलवी पर जानलेवा हमला, इमाम व उसके साथी के सीने में चाकू मारकर जान लेने की कोशिश आजकल देश में हत्या के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से सामने आया है बात तब की है शाम की नमाज पढ़ाने मस्जिद जाते समय एक इमाम और उनके नमाजी साथी पर तीन नाबालिग लड़कों ने किया जानलेवा हमला. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इलाज के लिए घायल इमाम शेख उजेफा (22) और मोहम्मद तलहा (22) को पास के इंदौर के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
पुलिस ने तीनो नाबालिकों को हिरासत में लिया

खंडवा में हुए इस जानलेवा हमले के बारे में खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि, ”इस घटना में शामिल सोमवार को तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उजेफा की हालत स्थिर है, जबकि तलहा खतरे से बाहर है. इन दोनों के सीने में आरोपियों ने चाकू मारा था.”
मुस्लिम समुदाय के लोगो ने किया विरोध
इस जानलेवा घटना के बाद मुस्लिम समुदाय भी चुप मनहि बैठा समुदाय के कई सदस्यों ने पदम नगर पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन किया. निर्दलीय पार्षद ए. सिघाड ने वारदात में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. सिंह ने बताया कि इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और अब क्षेत्र में शांति बानी हुयी है।
खंडवा में हुआ मौलवी पर जानलेवा हमला, इमाम व उसके साथी के सीने में चाकू मारकर जान लेने की कोशिश
दुर्लभ कश्यप के फैन है आरोपी
पुलिस को जाँच के दौरान आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर गुंडे दुर्लभ कश्यप के फोटो मिले हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने दुकान से मिर्च और ऑनलाइन चाकू खरीदा था। जिससे दिया वारदात को दिया अंजाम।
परिजनों ने कहा निर्दोष है बच्चे

नाबालिकों की गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के परिजन और साथी सोमवार की रात पदमनगर थाने पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी की परिजनों का कहना है कि, उनके बच्चे निर्दोष हैं उन्होंने यह सब किसी के बहकावे में आकर किया होगा। पुलिस ने उन्हें नहीं छोड़ा तो शहर बंद करवा देंगे।
यह भी पढ़े: MP News: शिवराज सरकार महिलाओ के खाते में भेजेगी 1 हजार रु महीने, ऐसे उठाये लाभ
मुस्लिम नेता पर भी किया हमला
मस्जिद के इमाम के साथ हुई घटना का मामला अभी तक सुलझा ही नहीं था कि सोमवार सुबह मुस्लिम नेता फरहाज शेख कोतवाली पहुंचे। और उन्होंने शिकायत कर कहा की सम्यक गोल्ड कॉलोनी के सामने में टहलते समय उनपर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उस्तरे जैसे हथियार से हमला किया। जिसके बारे में जाँच करने की मांग की है।