Homeखेती-किसानीKheti: खरबूज की खेती से चमकेंगी किस्मत, कम समय में बन जाओगे...

Kheti: खरबूज की खेती से चमकेंगी किस्मत, कम समय में बन जाओगे लखपति, जाने खेती करने का तरीका

Uttar Pradesh: Kheti: खरबूज की खेती से चमकेंगी किस्मत, कम समय में बन जाओगे लखपति, जाने खेती करने का तरीका यूपी के किसान अब धीरे धीरे पारमपरिक खेती को छोड़ कम समय में अधिक लाभ पाने के लिए खेती करने के तरीको में बदलाव कर रहे हैं। जो खास तरीके से खेती कर लाखों में आमदनी प्राप्त कर रहे हैं. एक ऐसे ही किसान हैं विमल कुमार, जो अलग तरीके से खरबूजे की खेती करते हैं. वे बताते हैं कि मैं हर वर्ष 1 एकड़ में खरबूजे कूी खेती करता हूं और अच्छा मुनाफा कमा लेता हूं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी खरबूज की फसल से अच्छी कमाई होगी और हर बार से अधिक इस बार मुनाफा होगा।

50 हजार की लागत से करे खरबूज की खेती

download 2023 03 25T171406.707

यूपी के समृद्ध किसान विमल कुमार ने बताया कि खरबूजे की फसल तैयार करने के लिए सबसे पहले खेतों की अच्छी तरीके से जुताई करे. फिर खेत में जैविक खाद्य पदार्थ डाला जाती है। इसके बाद पूरे खेत में मल्चिंग बेड बनाकर खरबूज रोपाई की जाती है. उन्होंने बताया कि इस बार उन्हें अच्छा बीज मिला है और प्रत्येक पौधे से 3 किलो से अधिक माल निकल रहा है. 1 एकड़ की खेती में लगभग 50 हजार रुपए की लागत आती है, जिसमें खाद, बीज और मल्चिंग सहित सभी खर्च शामिल है।

यह भी पढ़े: सफ़ेद बैगन की खेती से होंगी बंपर कमाई, किसान हो जायेगा मालामाल, जाने डिटेल

Kheti: खरबूज की खेती से चमकेंगी किस्मत, कम समय में बन जाओगे लखपति, जाने खेती करने का तरीका

1 एक में 18 टन से अधिक होती है पैदावार

download 2023 03 25T171423.034

किसान विमल कुमार ने बताया कि 1 एकड़ में करीब 6500 पौधे की रोपाई की जाती है. जिसमे से करीब 400/500 से अधिक पौधे खराब भी हो जाते हैं, लेकिन फिर भी लगभग 6000 से अधिक पौधे अच्छे तरीके से तैयार हो जाते है. प्रत्येक पौधे में करीब 3 किलो से अधिक फल निकलता है. इस हिसाब से 1 एकड़ में करीब 18 टन से अधिक खरबूजे की पैदावार प्राप्त हो जाती है. इस बार मार्केट में 25 रुपए प्रति किलो का भाव चल रहा है. इससे उन्हें इस बार 4.50 लाख का लाभ होगा।

मल्चिंग बेड से मिलते है बेहतरीन फायदे

>

मल्चिंग बेड तैयार कर उस पर खेती करने से अनेक प्रकार के लाभ होते हैं. अगर हम मल्चिंग बेड के जरिये खेती करते हैं तो इसके लिए फसल को कम पानी की आवश्यकता पड़ती है. इसे साथ ही इससे अधिक समय तक नमी बनी रहती है, जिससे फसल के पैदावार में बढ़ोतरी होती है. साथ ही साथ मल्चिंग बेड के होने से फसल में खरपतवार उतपन्न नहीं होती. यहीं वजह है जिससे किसान अब मल्चिंग बेड के का उपयोग कर बंपर पैदावार ले सकते है।

यह भी पढ़े: अगर कम समय में लखपति बनना हो तो करे चीकू की खेती, होगी तगड़ी कमाई, जाने खेती करने का आसान तरीका

समय समय पर करे कीटनाशक का प्रयोग

images 2023 03 25T171431.905

फसल को कीड़े-मकोड़े और फंगस से बचाने के लिए समय समय पर कीटनाशक और फसल के पोषण के लिए स्प्रे करते रहे। इसके साथ ही ड्रिपिंग व सिंचाई के माध्यम से खाद का प्रयोग करते हैं. खरबूजे की फसल लगभग 60 से 70 दिन में तैयार हो जाती है. फसल को वह बेचे झा उसके दाम आपको अच्छे मिले।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group