Homeऑटोमोबाइलखतरनाक लुक के साथ Thar को खदेड़ने आ रही Maruti Jimny, कम...

खतरनाक लुक के साथ Thar को खदेड़ने आ रही Maruti Jimny, कम कीमत और माइलेज देख खरीदने को मचेगी भगदड़

Maruti Suzuki Jimny: खतरनाक लुक के साथ Thar को खदेड़ने आ रही Maruti Jimny, कम कीमत और माइलेज देख खरीदने को मचेगी भगदड़, Maruti Jimny ग्लोबल मार्केट में थ्री-डोर वर्जन में उपलब्ध है, यहां के बाजार में इसके 5-डोर वर्जन को पेश किया जा रहा है. बाजार में आन के बाद इसका सीधा मुकाबला Mahindra Thar से होगा, जो कि फिलहाल थ्री-डोर वर्जन में ही उपलब्ध है.

Also Read – महज 15 हजार रूपये में TVS Sports की धांसू बाइक को बनाये अपना, देखे क्या है ऑफर

कम कीमत धांसू माइलेज और स्टाइलिश डिज़ाइन से Thar को टक्कर देने आ रही Maruti की प्यारी Jimny

मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित मॉडल Maruti Jimny के लॉन्च की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो में इस एसयूवी से पर्दा उठाया था, और उसी वक्त इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू की थी. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी है. बीते कल कंपनी ने इसके माइलेज का भी खुलासा कर दिया था. अब ख़बर आ रही है कि कंपनी आगामी 7 जून को Maruti Jimny की कीमतों का ऐलान कर सकती है. बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से Mahindra Thar को टक्कर देगी. 

maxresdefault 2023 05 25T200326.171

बुकिंग में भी रिकॉर्ड बनाने को तैयार है Maruti Jimny

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रो के हवाले से बताया गया है कि, मारुति सुजुकी अपनी Jimny को आगामी 7 जून को लॉन्च कर सकती है. इस एसयूवी का इंतजार लंबे समय से हो रहा है और लॉन्च से पहले ही इसके 30,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है. हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. 

maxresdefault 2023 05 25T200320.364

दमदार इंजन और बेहद शानदार माइलेज देख ग्राहकों के दिल होने लगेंगे गार्डन गार्डन

>

इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. जहां तक माइलेज की बात है, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ, जिम्नी को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा 16.94 किमी/लीटर का माइलेज देने के लिए प्रमाणित किया गया है. दूसरी ओर, ऑटोमेटिक वेरिएंट को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये मॉडल 16.39 किमी प्रति लीटर पेट्रोल की खपत करेगा.

48373108607 4a9b398e8a b

नए फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स में भी Thar को दिखाएगी दम

Maruti Jimny में कंपनी एडवांस सेफ़्टी फीचर्स को शामिल कर रही है. इस एसयूवी में 6-एयरबैग, ब्रेक (LSD) लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि, ये एसयूवी हर तरह के रोड कंडिशन और टेरॉन में बेहतर ड्राइविंग का अनुभव देगी. 

640px Suzuki Jimny Paris Motor Show 2018 IMG 0202

नए लुक और धांसू फीचर्स से महंगी महंगी गाड़ियों की बनेगी काल

मारुति जिम्नी के थ्री-डोर वर्जन का प्रोडक्शन कंपनी पहले से करती आ रही है, जिसे दूसरे देशों में निर्यात किया जाता है. ऐसा पहली बार है जब 5-डोर मॉडल को बाजार में उतारा जाएगा. लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला Mahindra Thar से होगा, जो कि फिलहाल थ्री-डोर वर्जन में ही उपलब्ध है. महिंद्रा भी अपने थार को 5-डोर वर्जन को पेश करने जा रही है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जहां तक कीमत की बात है तो कंपनी इसे 10 से 12 लाख रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group