Desi Jugaad: खेत में बनी क्यारियों में पानी भरने किसान ने लगाया तगड़ा जुगाड़, नायब तरीका देख हैरान रह गई पब्लिक. भारत जुगाड़ों का देश है, हर कोई अपने काम को आसान बनाने के लिए नए और तरह-तरह के जुगाड़ लगाते रहते है, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है,जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है, इन दिनों एक ऐसा ही जबरदस्त और शानदार जुगाड़ वायरल हो रहा है, जिसमे किसान में बहुत ही जबरदस्त जुगाड़ लगाया है। आइये देखे यह जबरदस्त वीडियो। …
खेत की सिचाई करने किसान ने लगाया तगड़ा जुगाड़
आज के समय में खेती किसानी से जुड़े बहुत से जुगाड़ वायरल होते रहते है, जो बड़े ही काम के होते है, बहुत से लोग किसानी के इस जुगाड़ को काफी पसंद करते है। आपको बात दे की किसान में पानी की कमी को दखते हुए और अपने खेत की सिचाई करने के लिए तगड़ा जुगाड़ लगाया है, जिससे पानी की बचत भी होती है, और खेत की सिचाई भी हो जाती है। आइये देखते है यह अनोखा जुगाड़। …
खेत में बनी क्यारियों में पानी भरने का जुगाड़ हो रहा वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते है, की कैसे किसान में खेत में बनी क्यारियों को पानी से भरने के लिए एक बड़ी सी पन्नी में पानी को भरकर अच्छी तरह दे बांध कर नाली में रख दिया है. जो पानी ने प्रेसर से धीरे-धीरे आगे बढ़ती है, और सारा पानी धीरे-धीरे जमीन में सोख जाता है। जिससे पानी की भी बचत होती है, और साथ ही अधिक मेहनत करने की जरुरत भी नहीं होती।
यह भी पढ़े: 6,745 रुपए की मामूली सी कीमत में मिल रहा itel का 8GB रैम वाला स्मार्टफोन, देखिए स्पेसिफिकेशन
लोगो को खूब पसंद आ रहा जुगाड़
आपको जानकारी के लिए बता दे की किसान का यह सिचाई वाला जबरदस्त जुगाड़ काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसको इंस्टाग्राम पर @techzexpress नमक अकॉउंट से शेयर किया है. जिसको देखना लोग काफी पसंद कर रहे है। साथ ही लोग किसान के इस अनोखे तरीके की जमकर तारीफ भी कर रहे है। आपको यह जुगाड़ कैसा लगा हमें कमेंट करने जरूर बताइये।