Homeकाम की बातखुशखबरी! Jio ने लांच किया अपना सबसे सस्ता और धमाकेदार रिचार्ज Plan,...

खुशखबरी! Jio ने लांच किया अपना सबसे सस्ता और धमाकेदार रिचार्ज Plan, जाने डिटेल

Jio 895 Recharge Plan: खुशखबरी! Jio ने लांच किया अपना सबसे सस्ता और धमाकेदार रिचार्ज Plan, जाने डिटेल मशहूर टेलीकॉम कम्पनी Jio ने अपने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए बेहद आकर्षक प्लान लेकर मार्केट में उतरी है। jio कंपनी द्वारा आपको महीने से लेकर साल भर के आकर्षक प्लान मिलेंगे। अब ऐसे में जो उपभोक्ता पूरे साल के लिए अनलिमिटेड प्लान लेने की सोच रहे हैं। उनके लिए Jio का यह 895 रुपये वाला प्लान बहुत ही फायदेमंद है।

यह बेहद किफायती प्लान है

images 2023 03 23T125817.265

jio द्वारा जारी किये गए इस प्लान में कई बेहतरीन फीचर्स और लाभ देखने को मिलते हैं। यह एक बेहद किफायती प्लान साबित हो सकता है। आइये जानते हैं 895 रुपये की कीमत वाले इस शानदार प्लान में मिलने वाले फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी.

यह भी पढ़े: कूलर की गर्मी निकालने आया यह धांसू फैन, बिना बिजली के AC की तरह पहुचायेगा कलेजे को ठंडक

खुशखबरी! Jio ने लांच किया अपना सबसे सस्ता और धमाकेदार रिचार्ज Plan, जाने डिटेल

इस 895 रुपये वाले प्लान से मिलेगी पुरे साल अनलिमिटेड कालिंग

Jio कंपनी द्वारा पेश किये गए इस प्लान 895 रुपये से आप भी अपना रिचार्ज करवाते हैं तो आपको इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसकेसाथ ही इस प्लान में 24GB Data भी मिल रहा है। इसमें रोजाना 50 SMS भी दिए जाते हैं। इस प्लान के तहत आपको 28 दिन वाले प्लान की 12 Cycle मिलती है।

Jio Phone Users के लिए ही है ये प्लान

gettyimages 1198466817 612x612 1
>

जिओ टेलीकॉम कम्पनी द्वारा पेश किया गया ये आकर्षक प्लान मिलने वाले डाटा की बात करें तो इसमें प्रति 28 दिन के लिए आपको मात्र 2 GB Data दिया जाता है। इसमें Jio TV, Jio Cinema, Jio Security का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। Jio के ये प्लान्स केवल Phone Users के लिए ही हैं। Jio Phone होने की स्थिति में ही आप इस इस आकर्षक स्किम का लाभ उठा पाएंगे।

यह भी पढ़े: रेलवे ने माता के भक्तों को दिया बड़ा तोहफा, शुरू किया नवरात्रि स्पेशल टूर पैकेज, सुनकर खुशी से झूमने लगे लोग

Jio कंपनी द्वारा पेश किया गए इस नए 2023 रूपये वाला प्लान

Jio के इस नए 2023 रूपये वाले प्लान की वैलिडिटी 252 दिन तक रहेगी। इस शानदार प्लान में उपभोक्ता कोप्रतिदिन 2.5GB डेटा मिलेगा, मतलब इस प्लान में कुल डेटा 630 GB। इसके अलावा जब इस प्लान का हाई स्पीड खत्म हो जाएगा तो इन्टरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps पर आ जायेगी। इस प्लान के साथ आपको 252 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी मिल रही है। इस प्लान के साथ आपको अपने फ़ोन में Jio Apps का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group