Kiara Advani: Kiara Advani, सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह आउट साइडर नहीं हैं, जानिए अशोक कुमार से लेकर सलमान तक इनका फिल्मी कनेक्शन दोस्तों आप सभी तो जानते ही हो की आजकल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में नजर आ रह है जो जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर आउटसाइडर अपनी जर्नी शुरू की थी और अपने लिए एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है।
कियारा दिग्गज स्टार्स से रखती है ताल्लुक

आये आज हम आपको कियारा आडवाणी के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं ज्यादातर लोगों का मानना है कि कियारा आडवाणी ने भी बतौर आउटसाइडर ही अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. लेकिन बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि कियारा अडवाणी बॉलीवुड की कई दिग्गज स्टार्स से ताल्लुक रखती हैं.
मुंम्बई के हुआ था जन्म
आपको बतया दे की कियारा का जन्म मुंबई के एक सिंधी बिजनेसमैन के घर पर हुआ था इनकी माँ एक टीचर है जिनका नाम जेनेवीव जाफरी व पिताका नाम जगदीश अडवाणी के घर हुआ. हालाँकि उनके पेरेंट्स फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं.लेकिन फिर भी कियारा ने फिल्म इंडस्ट्री को चुना।
कियारा की माँ जानती है सलमान खान को

कियारा अडवाणी ने अपने शुरुआती इंटरव्यूज में से एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां मेगास्टार सलमान खान को जानती हैं क्योंकि सलमान खान और कियारा की माँ दोनों बांद्रा में एक साथ बड़े हुए हैं.
उनकी माँ ने ही उनको सलमान खान से मिलवाया था
कियारा अडवाणी की मौसी शाहीन जाफरी को सलमान खान से कियारा की मां ने मिलवाया था. उनकी दोस्ती के कारण ही सलमान खान ने इंडस्ट्री में कियारा को उनके शुरुआती दौर में काफी सपोर्ट भी किया था.
Kiara Advani, सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह आउट साइडर नहीं हैं, जानिए अशोक कुमार से लेकर सलमान तक इनका फिल्मी कनेक्शन
कियारा का असली नाम आलिया हैं
जी है दोस्तों यही नहीं कियारा का असली नाम आलिया और वो सलमान खान ही थे जिन्होंने कियारा को अपना नाम बदलने का सुझाव दिया था, क्योंकि आलिया भट्ट पहले से ही इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुकीं थी.इसलिए सलमान खान ने उनको अपना नाम बदलने की सलाह दी।
दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार की सौतेली परपोती हैं कियारा

बात यही पर ख़तम नहीं होती सलमान खान के अलावा भी कियारा के परिवार के अन्य सदस्य हैं जो फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. वह प्रतिष्ठित अभिनेता अशोक कुमार की सौतेली परपोती हैं कियारा अडवाणी. भारती गांगुली कियारा की सौतेली नानी है। जो अशोक कुमार जी की बेटी थीं.
मशहूर अभिनेता सईद जाफरी की पोती है
कियारा अडवाणी गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता सईद जाफरी की पोती भी हैं. कियारा की मां सईद के भाई हामिद और उनकी ब्रिटिश मूल की पहली पत्नी की बेटी हैं. हामिद ने उसे तलाक दे दिया था और बाद में भारती से शादी कर ली.