Homeट्रेंडिंग न्यूज़viralKing Cobra and Komodo Dragon Viral Video: देखे खतरनाक कोबरा और कोमोडो...

King Cobra and Komodo Dragon Viral Video: देखे खतरनाक कोबरा और कोमोडो ड्रैगन की लड़ाई, देखते हुए हो जाएंगी आँख बंद

King Cobra and Komodo Dragon Viral Video: देखे खतरनाक कोबरा और कोमोडो ड्रैगन की लड़ाई, देखते हुए हो जाएंगी आँख बंद, वाइल्ड एनिमल से जुड़े नजारे सोशल मीडिया पर हमेशा ही सुर्खियां बटोरते हैं. इनमें कुछ वीडियो तो बिल्कुल चौंकाकर रख देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जो एक कोबरा और कोमोडो ड्रैगन यानी बड़ी छिपकली की लड़ाई से जुड़ा है. कोमोडो ड्रैगन देखने में तो बिल्कुल छिपकली की तरह नजर आता है लेकिन आकार में काफी बड़ी होता है. वो इतनी तेजी से शिकार करता है जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल है.

ये भी पढ़िए: Saanp or girgit ka viral video: सांप को गिरगिट से दुश्मनी…

किंग कोबरा और कोमोडो ड्रैगन की भिड़ंत

ऐसा वायरल वीडियो देख कर आपको अपनी आँखे बंद करने पर हो जाओगी विवश इस वीडियो में में ऐसा लगता है कि इस बार उसका पंगा गलत जगह पर भिड़ गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोमोडो ड्रैगन को देखते ही कोबरा भागे-भागे वहां पहुंच गया और तेजी से उस पर अटैक कर दिया. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कि कोबरा ने किस तरह कोमोडो ड्रैगन पर बढ़त बनाई हुई है और उसे शिकंजे में ले रखा है. कोमोडो ड्रैगन को देख ऐसा लग रहा है जैसे उसने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया हो।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular