King Cobra: ये जानवर अपने जहर से करता है कोबरा का भी काम तमाम, नजर और सूंघने की ताकत भी होती है कमाल ये जानवर भले ही कोबरा से छोटा क्यों न हो लेकिन इसमें कमाल की ताकत है ये अपने जहर से कोबरा के जहर को भी मात दे देता है जिससे कोबरा भी इसके सामने आने से कांपता है। इस जानवर में सूंघने की भी अद्भुत क्षमता होती है।
यह भी पढ़ें आम खाने के बाद इन 5 चीजों का सेवन आपको पहुंचा सकता है अस्पताल, जानिए कौनसी चीजें हैं हानिकारक
इस जानवर के आगे फेल है किंग कोबरा
दक्षिण अफ्रीका के कालाहारी रेगिस्तान में पाया जाने वाला यह जानवर वैसे तो नेवले की प्रजाति का सदस्य है। जिसके सामने आने से किंग कोबरा भी डरता है। ये काफी खतरनाक माना जाता है। इसकी ऊंचाई महज 1 फीट तक होती है और वजन एक किलो से भी कम। मीरकैट के नाम से जाना जाने वाला ये जानवर काफी खतरनाक होता है जो किंग कोबरा को भी मात दे देता है।
ये है मीरकैट का मुख्य भोजन
ज्यादातर मीरकैट सर्वाहारी होते हैं आमतौर पर ये छोटी छिपकलियों, बिच्छू, सांपों और उसके अंडों का शिकार करते हैं। इनकी उम्र 13 साल तक होती है। यह देखने में काफी सुंदर दीखते हैं। इसलिए लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन इन्हे पाला नहीं जा सकता क्योंकि इनका जहर काफी खतरनाक होता है।