Kisaan Ka Desi Jugaad – खेती किसानी ऐसे तो आसान काम नहीं है इसमें जिस तरह अच्छा मुनाफा मिलता है तो उसके लिए कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है। जहाँ किसान बुवाई से लेकर कटाई तक अपनी फसल की देख रेख करता है उसी बीच किसान को इस बात का भी ध्यान रखना होता है किस उसकी फसल को पक्षी नुकसान न पहुंचाए।
ऐसे में आपने अक्सर देख होगा की खेतों के बीचों बीच एक शख्स नुमा पुतला रख दिया जाता लेकिन अब जहाँ देश और तकनीक तरक्की कर ली है उसी के साथ किसानों ने भी तरक्की की सीढ़ी पकड़ ली है और अपने इंजीनियर दिमाग से पक्षियों को भगाने का जुगाड़ ढूंढ निकाला है।
किसान ने लगाया इंजीनियर दिमाग | Kisaan Ka Desi Jugaad
खेतों में चिड़िया फसल बर्बाद ना करें, इसके लिए किसान ने अनोखे डिवाइस का यूज किया है. इस डिवाइस से खेत में लगातार आवाज आती रहती है, जिससे चिड़िया दूर रहती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत के बीचोंबीच चिड़ियों को भगाने के लिए पंखे की मशीनरी मोटर का यूज किया है |
फैन के मोटर के साथ एक लोहे की चेन बांधी गई है, जब यह चलती है तो स्टील के खाली डिब्बे पर चेन बार-बार हिट करती है, जिससे जोर-जोर से आवाज आती है.
खूब पसंद किया जा रहा है वीडियो | Kisaan Ka Desi Jugaad
किसानों ने चिड़ियों से फसल बचाने के लिए यह नायाब तरीका निकाला है. खाली डिब्बे से आने वाली जोर की आवाज सुनकर आस-पास बैठी चिड़ियां उड़ जाती हैं. सिर्फ एक छोटी ट्रिक से किसान या उनके परिवार के मेंमर को पूरा दिन खेत में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी |
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को जुगाड़ लाइफ हैक्स नाम द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘आसान तरीका…’ सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.