Fertilizer Rate: किसान भाइयों को अब इस रेट में मिलेगी DAP और Urea खाद की बोरिया, भाव देख कूद पड़ेगे किसान, फसलों की अधिक पैदावार के लिए आवश्यक है कि सही समय पर उन्हें आवश्यक पोषक तत्व उपलब्ध करायें जाएं। इसमें नाइट्रोजन, फ़ॉसफ़ोरस, सल्फर एवं पोटाश महत्वपूर्ण पोषक तत्व हैं। अभी खरीफ फसलों के लिए महत्वपूर्ण समय चल रहा है, फसलों में अभी फूल से फल बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में किसान इस समय अपनी फसलों में आवश्यकता के अनुसार यूरिया, डीएपी एवं अन्य खादों का छिड़काव करते हैं।
Also Read – एक छोटे शेड में करे इस नस्ल की गाय का पालन साल के 12 महीने देती है प्रतिदिन 35-40 लीटर दूध, मुनाफे का सौदा…
किसान भाइयों के लिए जारी हुई खाद्य की नई लिस्ट
सरकार द्वारा इस वर्ष खरीफ सीजन में सरकार द्वारा यूरिया (नीम लेपित) D.A.P, एमओपी, एसएसपी खाद का मूल्य निर्धारित कर दिया गया है, जो सी प्रकार है:-
यह है फ़र्टिलाइज़र के नए रेट
उर्वरक (खाद) का नाम मूल्य/ बोरा
- यूरिया (नीम लेपित) 45 किलो 266.50 रुपये
- डी.ए.पी ( 50 किलो ) 1350.00 रुपये
- एम.ओ.पी (50 किलो ) 1700 रुपये
किसानो की परेशानी का होगा हल
इस समय माँग अधिक होने के चलते कई बार किसानों को इस समय खाद मिलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही कई बार दुकानदार द्वारा किसानों को नक़ली खाद भी बेच दिया जाता है, वही कई व्यापारियों के द्वारा खाद की कालाबाज़ारी, मुनाफ़ाख़ोरी भी की जाती है। जिसको देखते हुए बिहार कृषि विभाग द्वारा राज्य के किसानों के लिए उर्वरक सम्बन्धित किसी भी समस्या या शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।