Wednesday, December 6, 2023
Homeखेती-किसानीकिसान भाइयो को खेती के लिए वरदान साबित होगी Nano Dap की...

किसान भाइयो को खेती के लिए वरदान साबित होगी Nano Dap की बोतल, कम लागत में फसल की पैदावार करेंगी डबल, जाने पूरी डिटेल

किसान भाइयो को खेती के लिए वरदान साबित होगी Nano Dap की बोतल, कम लागत में फसल की पैदावार करेंगी डबल, जाने पूरी डिटेल, बतादे विभागीय जिम्मेदार शिशुपाल कुमार का कहना है कि यह पदार्थ किसानों के खेतों में रामबाण साबित होगा और किसानों को इससे काफी फायदा हो रहा है। किसानों को लगातार इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। आपको बतादे किसानों को खेती के नए-नए तरीके समझाने के साथ उन्हें आधुनिक बनाने के लिए सरकार नए-नए प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़े :- सुबह-सुबह बिना ब्रश किये पानी पीना होगा आपके लिए बेहद फायदेमंद, कई बीमारियों मिलेगा छुटकारा, जाने इसके फायदों के बारे में

image 486

कम दाम में फसल की पैदावार को करेंगी दुगनी

इसी प्रयास में अब एक खाद तैयार की गई है, जो कम दाम में फसल की पैदावार को दुगनी करने में सहायक बनेगी। इससे किसानों को फायदा होगा। इस Nano DAP खाद के फायदे के बारे में किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है। आपको बतादे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कृषि क्षेत्र में नए अध्याय की शुरुआत हुई है।

नैनो डीएपी भी तरल के रूप में बोतल में होगी उपलब्ध

नैनो यूरिया के बाद खेती के लिए अब स्वदेशी नैनो डीएपी भी तरल के रूप में बोतल में उपलब्ध होगी। Nano DAP से किसान भाइयो को कई तरह के फायदे मिल सकते है। Nano DAP पदार्थ पारंपरिक खाद से करीब 700 रुपए सस्ता है। इससे फसल उपज में गुणवत्ता और वृद्धि भी होती है। Nano DAP लिक्विड होने के कारण वायु प्रदूषण कम होगा और जल संरक्षण भी होगा। इससे फसल पूरे तरीके से सुरक्षित एवं पर्यावरण हितैषी होती है। इस पदार्थ को ले जाने में भी किसानों को काफी सहूलियत है।

image 487

यह भी पढ़े :- इस नस्ल की बकरी का पालन कर कमाई हो जाएगी अंधाधुन्द, कम समय में बना देंगी धनवान, देखे पूरी डिटेल

Nano DAP की बोतल मिलेंगी इतनी कीमत में

किसानों को किसी भी प्रकार की लाइन नहीं लगानी पड़ेगी और ना ही किसी कागजात की जरूरत पड़ेगी। किसान इस खाद को 600 रुपए में खरीद सकते हैं। यह नैनो डीएपी 500 एमएल से लेकर अन्य मात्रा में सभी किसान कल्याण केंद्र किसान साधन सहकारी समिति एग्रीजक्शन केन्द्र के साथ ईफको बाजार, आनलाइन भी उपलब्ध है, जो विभाग द्वारा बिना डिलेवरी चार्ज के घर पर पहुंचाई जा रही है। विभागीय जिम्मेदार शिशुपाल कुमार का कहना है कि यह पदार्थ किसानों के खेतों में रामबाण साबित होगा और किसानों को इससे काफी फायदा हो रहा है।

एक एकड़ खेत के लिए लगेंगी आधा लीटर की बोतल

image 488

आपको बतादे किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। हम गांव-गांव जा रहे हैं, ताकि किसानों को फायदा हो और पैसों की बचत हो। बतादे आधा लीटर की NANO DAP की बोतल 50 किलोग्राम की परंपरागत DAP के बोरे के बराबर काम कर सकती है। एक एकड़ खेत के लिए आधा लीटर की बोतल काफी हो सकती है। नैनो यूरिया को किसानों ने स्वीकार कर लिया है, लेकिन अभी बोरी वाली Urea भी प्रयोग में है। इस नैनो dap बोतल से किसानो को बहुत फायदा मिल सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular