Kisan Ka Desi Jugaad – आज कल देश में देसी जुगाड़ के काफी चर्चे हैं जहाँ एक ओर कई लोग महंगी महंगी तकनीक वाली डिवाइस इस्तमाल करते हैं तो वहीं कुछ लोग देसी तरीके का जुगाड़ करके भी अपना काम निकाल लेते हैं। अक्सर देखा जाता है की किसानों को अपनी फसलों को बचाने के लिए दिन दिन भर जानवरों पक्षियों से बचाने के लिए खेतों में खड़ा रहना पड़ता था फिर किसानों ने इंसान नुमा पुतला बना कर फसलों को सुरक्षित रखा लेकिन अब किसानों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए तगड़ा जुगाड़ ढूंढ निकाला है। देसी जुगाड़ का इस्तमाल करते हुए ऐसी डिवाइस बनाई गई है जिससे की पक्षी और जानवर फसलों के आस पास नजर भी नहीं आएंगे।
कमाल का है ये देसी जुगाड़ | Kisan Ka Desi Jugaad
खेतों में चिड़िया फसल बर्बाद ना करें, इसके लिए किसान ने अनोखे डिवाइस का यूज किया है. इस डिवाइस से खेत में लगातार आवाज आती रहती है, जिससे चिड़िया दूर रहती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाजरे के खेत के बीचोंबीच चिड़ियों को भगाने के लिए एक मशीनरी मोटर का यूज किया गया है. इसमें एक फैन लगाया गया है, जो हवा चलने पर खुद-ब-खुद नाचने लगता है.
इस तरह करता है काम | Kisan Ka Desi Jugaad
इसके साथ ही फैन के नीचे थाली को उल्टा करके डंडे से नट-बोल्ट के जरिए कसा गया है. जैसे ही हवा के झोंके से फैन नाचना शुरू कर देता है, थाली पर फैन के साथ लगा चम्मच उसपर बार-बार टैप करने लगता है. जिससे जोर की आवाज आती है. यह सुनकर आस-पास बैठी चिड़ियां उड़ जाती हैं. इस डिवाइस में कोई भी बिजली या बैटरी का यूज नहीं किया गया है।
Instagram पर वायरल वीडियो | Kisan Ka Desi Jugaad
इस वीडियो को देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे. किसानों ने चिड़ियों से फसल बचाने के लिए यह नायाब तरीका निकाला है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को जुगाड़ लाइफ हैक्स नाम द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘चिड़ियों को भगाने का आसान तरीका…’