किसान भाइयो को काले टमाटर की खेती बना देंगी लखपति, कम लागत में उत्पादन भी होगा जबरदस्त, देखे खेती की पूरी जानकारी, आप सभी तो जानते ही हो की आज के समय में खेती किसानी के तरीके काफी ज्यादा उन्नत हो गए है। साथ ही फसलों की नई-नई किस्मे भी आ गयी है. जो अब अच्छी पैदावार देने के साथ साथ काफी जयादा डिमांड में आने लगी है। आज हम आपको काले टमाटर की खेती की जानकारी लेकर आये है। जिसकी खेती से आप लाल टमाटर की खेती से अधिक मुनाफा कमा सकते है। चलिए जानते है काले टमाटर की खेती के बारे में।

काले टमाटर की खेती के लिए कैसी होनी चाहिए मिटटी और मौसम
आपको बतादे काले टमाटर वैसे तो इग्लेंड में की जाती है , लेकिन इसकी खेती के लिए भारत की जलवायु को भी उपयुक्त माना गया है, इसे भी आप लाल टमाटर की तरह ही ऊगा सकते है। काले टमाटर की की खेती के लिए गर्म जलवायु वाला क्षेत्र उपयुक्त होता है। इसके खेती के लिए उचित जल निकासी वाली भूमि जिसका P.H. मान 6-7 के मध्य हो उपयुक्त होती है। काले टमाटर की खेती करना चाहते है। तो इसकी फसल लेने के लिए सर्दियों के जनवरी माह सबसे बेहतर माना जाता है। अगर आप जनवरी में इसकी रोपाई करते है तो आप मार्च-अप्रैल के माह में काले टमाटर का उत्पादन लेने लगते है। काले टमाटर की खेती के लिए 10 से 30 डिग्री का तापमान सबसे उपयुक्त होता है, तथा 21 से 24 डिग्री तापमान पर पौधे ठीक से वृद्धि करते है। जो आपको बेहतरीन पैदावार देने में मदद करते है।

बीजो की रोपाई के लिए मिट्टी को करे भुरभुरा
काले टमाटर के बीजो की रोपाई के लिए रोपाई से पहले नर्सरी की मिट्टी को भुरभुरा कर ले। इसके बाद बीजो को भूमि की सतह से 20 से 25 CM की ऊंचाई पर लगाना होता है। नर्सरी में बीजो की रोपाई के 30 दिन पश्चात् खेत में पौध रोपाई कर दे। भारत में इसकी खेती झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कई किसान कर रहे हैं। आप भी काळा टमाटर की खेती कर अच्छा लाभ कमा रहे है।
काले टमाटर की खेती के लागत एवं मुनाफा के बारे में
काले टमाटर की खेती में भी सिर्फ लाल टमाटर की खेती के जितना ही खर्च आता है, और इसकी खेती भी उसी प्रकार से की जाती है, एक एकड़ काले टमाटर की खेती करने में लगभग एक लाख रुपये का खर्च आता है. अब आपको इसके बीजो पर कुछ केवल बीज का खर्च अधिक पड़ता है। इसकी खेती में खर्च निकालकर प्रति हेक्टेयर 4-5 लाख का मुनाफा हो सकता है। काले टमाटर की पैकिंग और ब्रांडिंग भी मुनाफे को बढ़ा देती है। पैकिंग करके आप इसे बड़े महानगरों में बिक्री के लिए भेज सकते हैं।