Homeकाम की बातकिसानो के चेहरे पर दिखी ख़ुशी की लहर, गेहूँ के भाव पहुंचे...

किसानो के चेहरे पर दिखी ख़ुशी की लहर, गेहूँ के भाव पहुंचे 3000 प्रति क्विंटल, देखे गेहूँ के नये भाव

किसानो के चेहरे पर दिखी ख़ुशी की लहर, गेहूँ के भाव पहुंचे 3000 प्रति क्विंटल, देखे गेहूँ के नये भाव। किसानो के लिए यह अच्छी खबर है की गेहूँ के भाव में उछाल देखने मिल है। पिछले महीने गेहूँ के भाव 2000 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे पर अब गेहूँ के भाव में उछाल आया है।

यह भी पढ़े- टाइट ब्लाउस पहन Sapna Choudhary ने कुंवारे लड़को की बढ़ाई गर्मी, बिंदास ठुमके ने सोशल मीडिया पर बनाया माहौल

समर्थन मूल्य से ज्यादा है मंडी में गेहूँ के दाम

आपको बता दे की किसानो के पास नया गेहूँ आ गया है और सरकार द्वारा भी गेहूँ की खरीदी शुरू कर दी गई है। परन्तु इस समय मंडियों में ही गेहूँ के भाव 3000 प्रति क्विंटल चल रहे है। सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूँ 2125 रूपये में ख़रीदा जा रहा है पर अब किसानो को मार्केट में अच्छा रेट मिलने पर वह मंडी में ही गेहूँ बेच देंगे।

अन्य मंडियों में गेहूँ के भाव

यह भाव मध्यप्रदेश की कुछ मंडियों के है –

शहरन्यूनतम भावअधिकतम भाव
इंदौर18003020
बैतूल19212351
मंदसौर17502900
धामनोद19192550
उज्जैन2024 (पूर्णा गेहूँ)3100
धार21253208
नीमच19512881
बदनावर18803020
खरगोन19412475
RELATED ARTICLES

Most Popular