Fertilizer Price Update: किसानो के लिए रबी सीजन के खाद के रेट हुए जारी, अब इस प्रकार रहेंगा DAP की एक बोरी का रेट, संसार में सबसे किल्लत भरी कार्यों में से एक है खेती किसानी करना, अगर आप भी एक किसान होंगे तो आपको भी पता होगा कि खेती करने के लिए कितने सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है पिछले महीने डीएपी और यूरिया खाद की कीमतों को लेकर काफी बड़ी चर्चाओं का केंद्र था वही जून 2022 के शुभ रात्रि तीनों में बहुत सारे स्टेट में खाद और DAP की नई कीमतों में बिक्री हुआ है
ये भी पढ़िए – Chane Ki Kheti: ये है चने की अच्छी वैरायटी की किस्मे, उत्पादन के मामले में नंबर वन, देखे खेती करने का तरीका
किसानो को खाद की परेशानियों के कारण दूसरे राज्य से खाद लाना पड़ता है (Farmers have to bring manure from other states due to fertilizer problems)

इन नई कीमतों के सामने आने के बाद किसान खाद को लेकर काफी परेशान और प्रभावित नजर आ रहा है अगर बात की जाए यहां उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके की जहां बिहार और नेपाल सीमा सटे हुए हैं उस क्षेत्र में बिहार और नेपाल के नागरिकों को भी खेती किसानी करने के लिए डीएपी खाद और यूरिया खाद के लिए पूर्वांचल के हिस्सों में जाना पड़ता है
देखे वर्तमान में खाद की बोरियो के रेट (See the rate of fertilizer bags at present)

अगर वर्तमान में डीएपी और यूरिया खाद की फिलहाल बाजारों में कीमत खाद उर्वरक में डीएपी की वर्तमान कीमत ₹1200 प्रति 50 किलोग्राम बैग के भाव से बिक रहे हैं वही इस की नई कीमत देखी जाए तो फिलहाल इसमें ₹150 प्रति 50 किलोग्राम बैग की बढ़ोतरी की गई है | कुल मिलाकर नई कीमतें देखी जाए तो ₹1350 प्रति बैग हो गई है
यूरिया और डीएपी खादों के दामों में भी हो रही है बढ़ोतरी (Prices of urea and DAP fertilizers are also increasing)

देश में लगातार डीजल पेट्रोल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के कारण तथा खेतों में सिंचाई के संसाधन वह में इस्तेमाल होने वाले डीजल पेट्रोल की वजह से किसान परिवार अपनी फसलों को लेकर काफी चिंतित है ऊपर से डीएपी और यूरिया खाद की कीमतों में बढ़ोतरी होने से यह परेशानियां डबल हो रही है यहां केंद्र और राज्य सरकार को किसानों के हित में कुछ बड़े फैसले लेने होंगे
देखे यूरिया DAP और NPK खाद की एक बोरी का रेट (See the rate of one sack of urea, DAP and NPK fertilizers)
- अगर किसान यूरिया की 45 किलोग्राम की एक बोरी सरकारी सब्सिडी के साथ 266.50 रुपए देने होंगे
- वही डीएपी 50 किलोग्राम की एक बोरी सब्सिडी के साथ किसानों को ₹350 में मुहैया कराई जाएगी
- इसके अलावा एनपीके खाद को खरीदने किसानों को 50 किलो की एक बोरी में सब्सिडी के साथ 14 से 70 रुपए में दी जाएगी
- लाभार्थी किसान अगर M.O.P खाद सब्सिडी और नई कीमतों के साथ किसानों को 50 किलो की बोरी 17 ₹100 में प्राप्त होगी