Thursday, December 7, 2023
Homeखेती-किसानीकिसानो को कपास की खेती कम समय में बना सकती धनवान, इन...

किसानो को कपास की खेती कम समय में बना सकती धनवान, इन किस्मो से होगा तगड़ा उत्पादन, जाने पूरी जानकारी

किसानो को कपास की खेती कम समय में बना सकती धनवान, इन किस्मो से होगा तगड़ा उत्पादन, जाने पूरी जानकारी, आजकल हर कोई अधिक मुनाफा कमाने के लिए उन्नत और नगदी फसलों की खेती करना चाहता है ऐसे में अगर आप भी खेती को लाभ कमाने का जरिया बनाना चाहते हो तो आपके लिए कपास की उन्नत किस्मो की खेती सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। बहुत से किसान कपास की उन्नत खेती कर मोटी कमाई हासिल कर रहे है। तो आइए जानते है कपास की खेती की पूरी विधिवत जानकारी। …

यह भी पढ़े :- DSLR को धोबी पछाड़ देंगा Realme का धांसू स्मार्टफोन, 108MP खतरनाक कैमरा क्वालिटी और रापचिक लुक से हर किसी के दिलो को करेंगा काबू

image 521

कपास की खेती के लिए जाने कैसी हो जलवायु

आपको जानकारी के लिए बता दे की देश में कपास की खेती उष्णकटिबंधीय एवं उपोष्णकटिबंधीय इलाकों में की जाती है. इसकी खेती के लिए निम्नतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस सबसे बेहतर माना जाता है ,इसकी खेती सबसे पहले महाराष्ट्र और राजस्थान राज्यों में की जाती है। लेकिन अब उन्नत किस्मो और बम्पर कमाई की देखते हुए बहुत से राज्यों के किसान इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे है.

कपास की खेती जाने कैसे करे

आपको जानकरी के लिए बता दे की कपास की खेती के लिए सबसे उपयुक्त बलुई दोमट मिटटी और काली मिट्टी होती है, वही अगर हम इसकी बुवाई की बात करे तो कपास की बुवाई मानसून के साथ ही शुरू हो जाती है, लेकिन अगर आप इसकी फसल से बेहतर कमाई लेना चाहते हो तो आप इसके बीजो की बुवाई मई माह में कर सकते है और मोटा मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़े :- इस नस्ल की मुर्गी का पालन बना देंगा मालामाल, इतना महंगा बिकता है एक अंडा, कम समय में होगी तगड़ी कमाई, देखे पूरी डिटेल्स

image 522

कपास की कुछ उन्नत किस्मे

आपको जनकारी के लिए बता दे की कपास की बहुत ही वेराइटी ऐसी है जिसकी खेती कर आप बम्पर उत्पादन ले सकते है,आज हम आपको कपास की बीटी किस्म, संकर किस्म और उन्नत किस्मो के बारे में बता रहे है, जिसकी बुवाई कर आप मोटा मुनाफा कमा सकते है।

  1. बीटी कपास की किस्में- BG -1, BG-2.
  2. कपास की संकर किस्में- DCH 32, H-8, जी कॉट हाई. 10, JKH-1, JKH-3, RCH 2 बीटी, बन्नी बीटी,WHN 09बीटी.
  3. कपास की उन्नत किस्में- JK-4, JK-5 तथा जवाहर ताप्ती आदि.
image 523

कपास की खेती से होगा तगड़ा मुनाफा

आपको जानकारी के लिए बता दे की कपास की उन्नत किस्मों की बुवाई अगर आप मई महीने में करते ही तो इसकी चुनाई नवंबर से फरवरी तक आसानी से की जा सकती है, हाइब्रिड किस्मों की अक्टूबर से जनवरी एवं बीटी किस्मों की अक्टूबर से फरवरी तक की जाती है. आपको बतादे कपास की उन्नत किस्में प्रति हेक्टेयर 10 से 15 क्विंटल, संकर किस्मों की 13 से 18 क्विंटल एवं बीटी किस्मों की 15 से 20 क्विंटल तक उत्पादन दे सकती है। वही इन किस्मो की बुवाई करे आप तगड़ी कमाई कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular