Homeखेती-किसानीकिसानों को मालामाल बना देगी अरहर की यह नयी किस्म, 4-5 महीने...

किसानों को मालामाल बना देगी अरहर की यह नयी किस्म, 4-5 महीने में देगी बम्पर पैदावार, जानिए पूरी खबर

किसानों को मालामाल बना देगी अरहर की यह नयी किस्म, 4-5 महीने में देगी बम्पर पैदावार, दलहन की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. कोटा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दो साल के रिसर्च के बाद अरहर (Arhar) की नई उन्नत किस्म एएल-882 विकसित करने में सफलता पाई है. इस किस्म के बीज के दानों का वजन 8 से 9 ग्राम है. कम पानी में भी यह किस्म प्रति हेक्टेयर 15 से 19 क्विंटल तक उत्पादन दे सकेगी।

जानिए अरहर की नयी किस्म AL-882 की खासियत

नई किस्म की खासियत यह है कि यह रोग प्रतिरोध किस्म है. अरहर में उखटा रोग प्रतिरोधी भी है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा होगा. बता दें कि अरहर में उखटा और स्टेरिलिटी मोजेक रोग ज्यादा होता है. अरहर की नई किस्म एएल-882 चार से पांच महीनों में तैयार हो जाएगी. उपज 15 से 19 क्विंटल होगी।

किसानों को मालामाल बना देगी अरहर की यह नयी किस्म, 4-5 महीने में देगी बम्पर पैदावार, जानिए पूरी खबर

यह भी पढ़े:- काले टमाटर की खेती कर किसान कमा सकते लाखो रूपये, जानिए इसकी पूरी जानकारी

जानिए अरहर की अधिक उपज के लिए उर्वरक

यह खरीफ सीजन में हाड़ौती की जलवायु अनुकूल है. इस किस्म के पौधे की बुवाई ऊंचाई 200 से 210 सेमी और दानों का रंग भूरा रहता है. इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) ने इस किस्म पर मुहर लगा दी है. इस साल इस किस्म की किसानों को बुआई के लिए सिफारिश की गई थी. अरहर में अधिक उपज के लिए पुष्प अवस्था पर एनपीके 19:1:19 घुलनशीन उर्वरक के छिडकाव को भी प्रभावी पाया गया।

यह भी पढ़े:- लौकी की खेती किसानो को कर देंगी मालामाल, कम लागत में होगा जबरदस्त मुनाफा, जानिए पूरी जानकारी

जानिए अरहर की फसल के लिए मिट्टी

अरहर खरीफ के मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख दलहनी फसल है. इसकी फसल के लिए ऐसी मिट्टी होनी चाहिए, जिसमें जल निकास की सही व्यवस्था हो. खेत में पानी भरने पर फसल को नुकसान हो सकता है. मृदा का पी-एच मान 5.5-8 के बीच होना चाहिए. मेड़ों पर बोने से अच्छी उपज मिलती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular