किसानो को सफ़ेद बैगन की खेती कर देंगी मालामाल, कम खर्चे में होगा जबरदस्त उत्पादन, जाने खेती करने का आसान तरीका। बैगन भारत की हर घर की रसोई में पाया जाने वाली सब्जियों में से एक है। बैगन का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में 2 तरीके के बैगन आते हैं एक हरे रंग का और दूसरा काले रंग का लेकिन आपको जानकरी के लिए बता दे की बैगन की बहुत सी किस्मे होती है। उन्ही किस्मो में से एक सफ़ेद रंग का भी बैगन होता है। यह बैगन पूरी तरह से सफ़ेद होता है अजबकी इसका डंठल हरा होता है। इन दिनों बाजार में यह काफी डिमांड में है। आइये जानते है सफ़ेद बैगन की खेती के बारे में जानकारी।
सफेद बैंगन की खेती लंबे समय तक देंगी उत्पादन
आपको जानकरी केलिए बता दे की सफेद बैंगन की खेती साल में किसी भी मौसम में की आसानी से की जा सकती है। यह ऐसी खेती है, जो किसानो को लंबे समय तक उतपादन देती है जिससे उनकी कमाई में वृद्धि होती है। सफ़ेद बैगन की खेती करके कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते है।सफ़ेद बैगन एक ऐसी सब्जी है जिसे पूरे वर्ष उगाया जा सकता है। इसलिए बैंगन की खेती किसी मौसम मे बड़े आसानी से की जा सकती है।
यह भी पढ़े :- iPhone की लंका लगा देंगा Nokia का धांसू स्मार्टफोन, DSLR से अच्छी फोटू क्वालिटी देख हर कोई बोलेंगा ‘Mind Blowing Pic’
जाने कब करनी चाहिए सफेद बैंगन की खेती
वैसे तो सफ़ेद बैगन की खेती साल भर की जाती है लेकिन इसके बेहतरीन उत्पादन के लिए सबसे बेहतर समय फरवरी और मार्च का होता है। इसकी बुआई फरवरी अंत से लेकर शुरू मार्च तक की जाती है। अगर फरवरी- मार्च में बुवाई की जाती है तो जून-जुलाई के महीने में ये बैंगन पूरी तरह तैयार हो जाते हैं। इस समय बाजार में सब्जियों की कमी के कारण यह काफी महंगा बिकता है,जिन्हें बाजारों में बेचकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
जाने कैसे आसानी से करे सफेद बैंगन की खेती
आपकी जानकारी के लिए बताते है सफेद बैंगन की बुआई करने के लिए सबसे पहले क्यारी बनाना होगा। ये क्यारी कम से कम 1 से 1.5 मीटर लम्बी और 3 मीटर चौड़ी होना चाहिए। इसके बाद मिट्टी को भुरभुरा क्र देना चाहिए। इसके बाद किसान भाई हर क्यारी 200-250 ग्राम डीएपी डालकर जमीन को समतल कर लेना चाहिए। डीएपी डालने के बाद किसान भाई सफेद बैंगन के बीजों की एक लाइन खींचकर उसमें बुआई कर सकते हैं। बीजों की बुआई के बाद भुरभुरी मिट्टी से बीजों को ढक देना चाहिए। इतना करने के बाद जूट की बोरियों से या किसी लम्बे कपड़े से नर्सरी की जमीन को ढक देना चाहिए कुछ दिनों बाद इससे पौधे निकल आएंगे। बैंगन के खेत की 2 बार 15 दिनों के अन्तराल पर कुदाल की सहायता से गुड़ाई कर देनी चाहिए। सफ़ेद बैगन की खेती के लिए किस तरीके से सिचाई करना चाहिए।
यह भी पढ़े :- इस वेब सीरीज के बोल्ड सीन ने इंटरनेट का पारा किया गर्म, हॉट सीन देख बरसात में होगा गर्मी का अहसास
सफेद बैंगन की खेती के लिए कैसे करे सिंचाई
आपको बतादे सफ़ेद बैगन की खेती में ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। सफेद बैंगन की बुवाई के तुरंत बाद फसल में हल्की सिंचाई कर देना चाहिये। इसमें खाद के रूप में जैविक खाद या जीवामृत का प्रयोग करना चाहिए। फसल को कीट और बीमारियों के खतरे से बचाने के लिये नीम से बने जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल जरूर कर लेना चाहिए।
सफेद बैंगन की खेती के लिए लगता है 70-90 दिन का समय
बैंगन की फसल को पूर तरह तैयार होने के लिए 70-90 दिनों का समय लगता है। बैगन के पौधों को सहारे की जरूरत होती है, क्योंकि अगर कभी बारिश हो जाती है, तो पौधों के गिरने की सम्भावना रहती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए बैंगन के पौधों को बांस के बम्बू का सहारे के लिए प्रयोग करना चाहिए। सफ़ेद बैगन में बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते है आइये जानते इसके बारे में जानकारी।
सफेद बैंगन में मौजूद होते काफी पोषक तत्व
आपकी जानकारी के लिए बतादे सफेद बैंगन कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है जैसे पोटैशियम, कॉपर, मैग्नीशियम, विटामिन-B आदि ये खूबियाँ इसे और भी ख़ास बना देती हैं। सफेद बैंगन स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन के लिए अच्छा होता है। नियमित रूप से सफेद बैंगन को आहार में शामिल करने से कई समस्याओ जैसे:- गैस, एसिडिटी और कब्ज की परेशानी को दूर किया जा सकता है।
यह भी पढ़े :- Creta को चारों खाने चित्त करने आ रही नई Tata Blackbird, कंटाप लुक और स्टैण्डर्ड फीचर्स से मार्केट में करेंगी दबंगगिरी
जाने कितना कमा सकते सफ़ेद बैगन की खेती से मुनाफा
अगर आप भी सफ़ेद बैगन की खेती करते है तो आप इससे अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते है। एक हेक्टेयर बैंगन की खेती में पहली हार्वेस्टिंग तक ही आपका करीब 2 लाख रुपये तक खर्च हो जाएगा। वहीं पूरे साल रख-रखाव करने में और 2 लाख रुपये खर्च हो सकते हैं। पूरे साल में बैंगन की खेती में आपको करीब 4 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं साल भर में एक हेक्टेयर से 100 टन तक बैंगन मिलेगा, जिसका साल भर अलग-अलग मांग के हिसाब से अलग-अलग दाम मिलेगा। अगर आपको मंडी में औसत भाव 10 रुपये भी मिलता है तो आपको बैंगन की फसल से कम से कम 10 लाख रुपये की कमाई होगी। आप भी सफ़ेद बैगन की खेती करके लाखो रुपये की तगड़ी कमाई कर सकते है।