Homeखेती-किसानीकिसानों को मालामाल कर देगी अश्वगंधा की खेती, पत्ती से लेकर जड़...

किसानों को मालामाल कर देगी अश्वगंधा की खेती, पत्ती से लेकर जड़ तक सब बिक जाएगा

Ashwagandha Farming: किसानों को मालामाल कर देगी अश्वगंधा की खेती, पत्ती से लेकर जड़ तक सब बिक जाएगा अगर आप भी किसान है और परमपरागत खेती छोड़ अधिक मुनाफा पाने के लिए अच्छे मुनाफे वाली फसल बोना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है अश्वगंधा के बारे में, जिससे किसानों का मुनाफा ही मुनाफा है. आज हम जानेंगे कि अश्वगंधा की खेती कैसे होती है और इसकी खेती से किसानों को क्या लाभ मिलते है।

अश्वगंधा की खेती को कैश क्रॉप भी कहा जाता है

images 2023 04 06T171940.967

अश्वगंधा की खेती को कैश क्रॉप भी कहा जाता है, जिसका मतलब अधिक पैसा देने वाली फसल क्योंकि इससे किसानों को मोटा मुनाफा होता है. इसी वजह से आजकल सरकार भी अश्वगंधा की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. अश्वगंधा में कई औषधीय गुणों का भंडार है। जो हमारी इम्युनिटी बढ़ाने में सहायता करता है और हमें सेहतमंद रखता है।

यह भी पढ़े: कम खर्चे में लखपति बना देगी कद्दू की यह किस्मे, जाने खेती करने का सरल तरीका

किसानों को मालामाल कर देगी अश्वगंधा की खेती, पत्ती से लेकर जड़ तक सब बिक जाएगा

कई तरह की दवाईया बनाने में किया जाता है इसका उपयोग

images 2023 04 06T172019.919

आपको बता दे की अवश्वगंधा से कई तरह की दवाइयां बनाई जाती हैं. अश्वगंधा का उपयोग यौन रोगों और पुरुषों की शारीरिक ताकत को बढ़ाने में भी किया जाता है. इसके सेवन से तनाव और चिंता की समस्या से मुक्ति मिलती है. इससे हमारा नर्वस सिस्टम ताकवर होता है।

एक हेक्टेयर में आती है 50 हजार की लागत

अगर आप एक हेक्टेयर में अश्वगंधा की खेती करते है तो आपको इसके लिए लगभग 40 से 50 हजार रुपये तक की लागत आती है. एक हेक्टेयर में आपको लगभग 800-1000 किलो तक अश्वगंधा की पैदावार मिलती है. अगर इसमें 50 हजार की लागत निकाल दी जाए तो फिर भी आपको 1 लाख रुपये का मुनाफा आसानी से कमा सकते है।

अश्वगंधा की खेती से किसानों को 3 से 4 गुना मुनाफा होता है

download 2023 04 06T171925.510

आपको बता दे की इसकी पत्तियों के साथ साथ इसके जड़ें भी बिकती है. इसकी जड़ों के दाम 150 से 200 रुपये प्रति किलो के बीच हो सकते हैं. इतना ही नहीं आप इसके सूखे हुए पौधे को बेच कर भी कमाई कर सकते हैं. इसका पौधा 15 से 20 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकता है. इस तरह अश्वगंधा की खेती से किसानों को 3 से 4 गुना मुनाफा देती है।

यह भी पढ़े: इस पेड़ की खेती से चमकेगी किसानो की तकदीर, 40 साल तक देगी बम्पर पैदावार, हो जाओगे मालामाल

अश्वगंधा की खेती के लिए सही समय

आपको बता दे की अश्वगंधा की खेती साल में दो बार की जाती है। आप जिसकी बुवाई पहली बार फरवरी-मार्च और दूसरी बात अगस्त-सितंबर के महीने में कर सकते है. यह फसल 4-5 महीने में तैयार हो जाती है. इसकी खेती से पहले खेत में भरपूर मात्रा में गोबर की खाद जरूर डालें. इस पौधे में कभी रोग नहीं लगते है। इससे पौधे में न्यूट्रिशन की कमी नहीं होगी और अश्वगंधा की जड़ें मोटी होंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular