किसी खजाने से कम नहीं है किसानो के लिए लाल भिंडी की खेती, कम लागत में होगा मोटा मुनाफा, देखे खेती करने का तरीका, आपको बता दे लाला भिंडी के खेती के बारे में जो की 45 दिनों में किसानो को मालामाल बना देगी बिना किसी नुकसान के इसकी खेती करके किसान कमा सकते है लाखो का मुनाफाआजकल किसान बेहतर मुनाफा कमाने के लिए परम्परागत खेती छोड़ नगदी और अधिक मुनाफा देने वाली फसलों की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा रहे है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी फसल लेकर आये जैसी खेती से मात्र आप कुछ ही दिनों में मालामाल हो जाओगे। हम बात कर रहे है लाल भिंडी जिसे रेड ओकरा भी कहते हैं उसके अंदर कई तरह के पोष्टिक तत्व मौजूद होते हैं आइये जानते है लाला भिंडी के खेती के बारे में.
यह भी पढ़े :- बेहद ही आसानी से बनाये चटपटी टमाटर चाट, स्वाद ऐसा की सब चाटते रह जायेगे उगलिया, देखे आसान रेसिपी
किसानो की लाला भिंडी से होगी लाखो में कमाई

दोस्तों आपने हरी भिंडी की सब्जी आपने कई बार खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी लाल भिंडी की सब्जी खाई है.आपको जानकारी के लिए बताद दे की लाल भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिसकी डिमांड काफी होती है। ऐसी में किसान लाल भिंडी की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा रहे है। दोस्तों अगर आप भी खेती करते है तो एक बार लाल भिंडी की खेती करके देखे ,इस्सकी खेती से आपको इतना मुनाफा होगा की आप हमेशा लाल भिंडी की खेती करोगे। किसानो की आय बढ़ने के लिए लाल भिंडी की खेती बेहद लाभदायक है।
विदेशो में भी है लाला भिंडी की मांग

लाल भिंडी के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि जितनी इसकी डिमांड देश में है उससे कई गुना ज्यादा इसकी डिमांड विदेशों में है. विदेश में लोग हरी भिंड़ी की जगह लाल भिंडी खाना ज्यादा पसंद करते हैं. क्योकि यह पोषक तत्वों की खान होती है ,आइये जाने इसकी खेती के बारे में और भी जानकारी।
पौष्टिक गुणों का खजाना है लाल भिंडी में

आपको जानकरी के लिए बता दे की लाल भिंड़ी में हरी भिंडी के मुकाबले ज्यादा पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं.इनमें एंटी ऑक्सीडेंट और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह लाल भिंडी शुगर के मरीजों के लिए रामबाण बताया जाता है.इन्हीं पौष्टिक तत्वों की वजह से लोगों के बीच इस लाल भिंडी की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इससे होने वाले फायदे देखर कर अब डाइट एक्सपर्ट भी लोगों को लाल भिंड़ी खाने की सलाह दे रहे हैं
लाल भिंडी के लिए कैसी मिटटी चाइये

आपको बता दे की लाल भिंडी की खेती के लिए बलुए दोमट मिटटी सबसे उपयुयक्त मणि जाती है जिसका Ph मान 7 से 8 के बीच होना चाहिए। ऐसी मिटटी लाल भिंडी के उत्पादन काफी बेहतर होता है। जिससे किसानो को कम म्हणत में अधिक लाभ कमा सकते है।
किस मौसम में होती है लाल भिंडी की खेती

आपको जानकारी के लिए बता दे की लाल भिंडी की खेती किसान गर्मी सर्दी दोनों मौसम में कर सकते हैं.बस इसकी खेती करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि इसमें पानी की कमी न हो समय समय पर इसे पानी देते रहे। बता दे की इसे लगाने के बाद महज 40 से 50 दिनों में ये फसल उतपादन देने लगती है ,जिससे किसानो को तगड़ा लाभ मिलता है।