Anushka Sharma News: किसी ने कभी सोचा नही था की पैसो के लिए कर सकती है इतनी घटिया हरकत ,विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा..बॉलीवुड एक्ट्रेस विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. आज हर कोई अनुष्का शर्मा को जानते है ,अनुष्का ने हाल ही में मशहूर स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा पर जमकर निशाना साधा है। अनुष्का प्यूमा इंडिया पर बिना अनुमति के उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करने को लेकर भड़की, हालांकि विवाद में तब मोड़ आया जब वह खुद शाम को प्यूमा के स्टोर पर पहुंचीं।
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जिस स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा इंडिया पर हमेंशा से भड़की रहती थीं, उसी से शाम को ब्रांड का प्रचार कर रही थीं। प्यूमा इंडिया (Puma India )ने अनुष्का शर्मा को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। प्यूमा इंडिया ने इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर की है। अनुष्का और प्यूमा इंडिया के बीच हुई डील के डॉक्युमेंट्स शेयर किए हैं।
किसी ने कभी सोचा नही था की पैसो के लिए कर सकती है इतनी घटिया हरकत ,विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा..

किसी ने कभी सोचा नही था की पैसो के लिए कर सकती है इतनी घटिया हरकत ,विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा..
यह भी पढ़ें :- Malaika Arora को 49 साल की उम्र में चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, इंटरनेट पर दिखाया हॉटनेस का जादू
प्यूमा इंडिया(Puma India) में अनुष्का शर्मा को एक अलग स्थान दिया है , Puma India ने व्यवसाय में महिलाओं की भागीदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत अनुष्का को अपना नया ब्रांड एंबेसडर चुना है। विराट कोहली, केएल राहुल, करीना कपूर, युवराज सिंह, हार्डी सिद्धू के बाद अब अनुष्का भारत में प्यूमा के उत्पादों का प्रचार करेंगी।

आपको बता दे की द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में ब्रांड के प्रमोशन के लिए प्यूमा और विराट कोहली के बीच 110 करोड़ की डील हुई थी. यह डील 8 साल के लिए की गई थी। विराट के बाद अब अनुष्का भी इस स्पोर्ट्स फैशन ब्रांड का प्रमोशन करेंगी.
अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को प्यूमा इंडिया को टैग करते हुए कर दिया येगलत काम । सुबह उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बिना अनुमति के अपनी तस्वीर इस्तेमाल करने पर ब्रांड को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

किसी ने कभी सोचा नही था की पैसो के लिए कर सकती है इतनी घटिया हरकत ,विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा..
यह भी पढ़ें :- Hardik Pandya की वाइफ नताशा दिखती है बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश, हॉट अवतार ने इंटरनेट पर लगाई सबके दिलो में आग!
उन्होंने कुछ ऐसा लिखा और बताया कि मैं आपका ब्रांड एंबेसडर नहीं हूं (He wrote something like this and told that I am not your brand ambassador), तो आपने बिना मेरी अनुमति के मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कैसे कर लिया? सुबह नाराजगी दिखाने वाली अनुष्का शाम तक खुद प्यूमा स्टोर पहुंच गईं। वह न केवल स्टोर पहुंचीं, बल्कि प्यूमा की ड्रेस पहनकर खूब तस्वीरें भी खिंचवाईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अब मैं डील पर मुहर लगाने जा रही हूं. वहीं, प्यूमा इंडिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर डील की कॉपी शेयर की है।