Homeमनोरंजन न्यूज़KL राहुल की पत्नी के आगे रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी...

KL राहुल की पत्नी के आगे रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी है फेल, प्यारी-प्यारी फोटो में झलकता है दोनों का प्यार

KL राहुल की पत्नी के आगे रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी है फेल, प्यारी-प्यारी फोटो में झलकता है दोनों का प्यार भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे बल्लेबाज आए हैं जिन्होंने प्रदर्शन तो खूब शानदार किया है लेकिन उनका नाम उस स्तर का नहीं चला है जिस स्तर के वह बल्लेबाज रहे हैं। भारतीय टीम में कुछ ऐसे ही बल्लेबाजों में नाम शामिल होता है KL राहुल का जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम कर ली है। यह खिलाड़ी जब मैदान पर उतर जाता है तब आउट होने का नाम ही नहीं लेता है और इसी वजह से कई लोग KL राहुल की तुलना राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी से करते नजर आते हैं क्योंकि यह खिलाड़ी शानदार तरीके से एक छोर पर खड़े रहकर विकेट को गिरने से रोक लेता है। हाल फिलहाल में यह खिलाड़ी अपनी खूबसूरत पत्नी अथिया शेट्टी की वजह से चर्चाओं में है और आइए आपको बताते हैं कैसे KL राहुल की खूबसूरत पत्नी को देखकर लोग उनके ऊपर अपना दिल हारने लगे हैं।

KL राहुल की पत्नी के आगे रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी है फेल, प्यारी-प्यारी फोटो में झलकता है दोनों का प्यार

image 154

यह भी पढ़े:- जेठालाल की बबिता जी का टप्पू से जुड़ा कनेक्शन, फैंस जेठा-जेठा करते रहे और टप्पू ने कर लिया बबिता के साथ, जानिए विस्तार से

KL राहुल की पत्नी अथिया ने चुराया है सबका दिल

भारतीय क्रिकेट टीम में भरोसेमंद बल्लेबाज KL राहुल ने एलान किया है की जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं। दरअसल लोग KL राहुल को धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना करते नजर आते हैं लेकिन हाल ही में अपनी पत्नी के साथ यह खिलाड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आ रहा था जहां पर उनके बयान के अलावा लोगों की नजर उन की खूबसूरत अथिया शेट्टी के ऊपर भी जाकर टिक गई जो सादगी में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। आइए आपको बताते हैं कैसे KL राहुल की खूबसूरत पत्नी को देखते ही लोग उनके ऊपर अपना दिल हारने लगे हैं।

image 153

KL राहुल की पत्नी के आगे रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी है फेल, प्यारी-प्यारी फोटो में झलकता है दोनों का प्यार

यह भी पढ़े:- धर्मेंद्र की होने वाली बहू है हुस्न की मलिका, धर्मेंद्र का बेटा 46 वर्ष की उम्र बनने जा रहा है दूल्हा, तस्वीरें देख आपका दिल भी डोल जायेगा

KL राहुल की खूबसूरत पत्नी अथिया के ऊपर से नहीं हट रही लोगों की नजर

image 152
>

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक KL राहुल की खूबसूरत पत्नी पूजा पाबड़ी को हाल ही में जिसने भी देखा है तब सब लोग यह कहने लगे हैं कि राहुल तो बहुत खुशकिस्मत है जो उनके पास इतनी खूबसूरत पत्नी है। आपको बता दें कि kl राहुल की शादी अभी कुछ दिनों पहले ही अथिया शेट्टी के साथ में शादी की थी यह दोनों सितारे एक दूसरे के साथ खूब समय बिताते नजर आते हैं। हालांकि बेहद खूबसूरत होने के बाद भी राहुल की पत्नी किसी भी प्रकार का लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रहती है और सादगी में ही रहने में अथिया यकीन रखती है लेकिन उनकी खूबसूरती अब सब को दीवाना बना रही है और सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि KL राहुल की पत्नी तो इतनी खूबसूरत है कि रितिका शर्मा भी उनके आगे शर्मा जाए।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular