Wednesday, December 6, 2023
Homeबिज़नेसबिज़नेस आईडियाकम लागत में होगा अधिक मुनाफा कीजिये लाखो में बिकने वाले इस...

कम लागत में होगा अधिक मुनाफा कीजिये लाखो में बिकने वाले इस पत्ते का बिज़नेस, देखे अधिक जानकारी

कम लागत में होगा अधिक मुनाफा कीजिये लाखो में बिकने वाले इस पत्ते का बिज़नेस, देखे अधिक जानकारी, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा कीजिये लाखो में बिकने वाले इस पत्ते का बिज़नेस, देखे अधिक जानकारी, किसानो के पास है बहुत अच्छा मौका कम लागत में होगा हरे सोने का बिज़नेस आइये जानते है इस पत्ते के बारे में जिसकी है लाखो में कीमत इसकी खेती करके किसान हो जायेगे मालामाल कम लगत में होगा अधिक मुनाफा और देश में एक बड़ी आबादी की आमदनी का स्त्रोत कृषि है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक बेहद ही खास तरह की फार्मिंग के बारे में बताने जा रहे हैं।जो लोग खेती करते हैं, उनके पास अपनी जमीन पर कई प्रकार के फसल को उगाने के विकल्प होते हैं. आइये जानते है इस बिज़नेस के बारे में.

यह भी पढ़े :- Ertiga का सत्यानाश कर देंगा Mahindra Bolero का कंटाप लुक, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी मिलेंगे एक दम रापचिक

तेंदुपत्ता की खेती

image 573

तेन्दु के पत्ते का बिज़नेस कर किसान कमा सकते है लाखो में कम लागत में होगा अधिक मुनाफा किसानो के पास है एक सुनहरा मौका अब किसान भी तेंदू के पत्ते का बिज़नेस क्र सकते है अपने खेतो में ही शुरू देश में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में तेंदूपत्ता की सबसे ज्यादा खेती की जाती है। आपको इस बारे में शायद ही जानकारी होगी कि तेंदूपत्ते का इस्तेमाल बीड़ी बनाने के लिए किया जाता है। अगर आप तेंदूपत्ते का बिजनेस शुरू करते हैं। ऐसे में इस बिजनेस को शुरू करने के बाद अपनी शानदार कमाई कर सकते हैं। तेंदूपत्ता के बिजनेस से किसान बढ़िया कमाई कर सकता है. भारत में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तेंदूपत्ता की खेती में सबसे आगे माने जाते हैं. दरअसल, इस पत्ते का सबसे ज्यादा इस्तेमाल बीड़ी बनाने के लिए किया जाता है. इस कारण इसे लोग हरा सोना भी कहते हैं. अगर तेंदूपत्ता का बिजनेस शुरू किया जाता है तो कुछ बातों को ध्यान में भी रखना होता है.

तेंदूपत्ता का बिज़नेस लाइसेंस

image 575

आइये जानते है तेंदू के पीटीओ के लिए लाइसेंस क्यों जरुरी है तेंदूपत्ता इकट्ठा करने के बाद इसे सुखाना भी होता है. इसके बाद इसे स्टोर किया जाता है. वहीं तेंदूपत्ते को स्टोर करने के लिए सरकार की ओर से कई जगह संग्रहालय भी बनाए गए हैं. वहीं अगर आप तेंदूपत्ता का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको इसका लाइसेंस भी बनवाना पड़ेगा. इसके साथ ही बिजनेस का जीएसटी भी करवाना होगा जिससे की आपको इसकी खेती करने में कोई रो टोक न हो और आप इसकी खेती आसानी से कर पाए बिना किसी के दखल अंदाजी से

यह भी पढ़े :- DSLR को मसल देंगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी देख कोई खीचेंगा दनादन सेल्फी, देखे कीमत

बिजनेस

बाजार में एक बोरा तेंदू का पत्ता आसानी से 4 हजार रुपये की कीमत के आसापास बिक जाता है। इसके अलावा अगर आप बड़े पैमाने पर तेंदूपत्तों का उत्पादन करते हैं। वहीं तेंदूपत्ता को ज्यादा मात्रा में स्टोर नहीं करना चाहिए. जैसे-जैसे जरूरत हो, वैसे-वैसे तेंदूपत्ता को पेड़ों से तोड़ना चाहिए. बीड़ी बनाने वाली कंपनियों की ओर से इसे सबसे ज्यादा खरीदा जाता है. वहीं इन पत्तों को स्टोर करेंगे तो इनमें सीलन लगने की संभावना काफी होती है. सीलन लगने से इन पत्तों की कीमत घट जाती है. वहीं तेंदूपत्ता का एक बोरा करीब 4-5 हजार रुपये में बिकता है. सप्लाई और डिमांड के हिसाब से कीमत कम ज्यादा हो सकती है. वहीं आप तेंदूपत्ता से कितनी कमाई कर सकते हैं यह आपकी सेल पर निर्भर करेगा.ऐसे में अगर आप भी खेती के जरिए शानदार कमाई करना चाहते हैं। इस स्थिति में तेंदूपत्तों की खेती शुरू करके बंपर कमाई कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular