Homeखेती-किसानीकम समय में हींग की खेती बना देंगी मालामाल, बाजार में बिकती...

कम समय में हींग की खेती बना देंगी मालामाल, बाजार में बिकती है इतनी महंगी, जाने खेती करने का तरीका

कम समय में हींग की खेती बना देंगी मालामाल, बाजार में बिकती है इतनी महंगी, जाने खेती करने का तरीका, सर्द इलाकों में होती है खेती हींग की खेती के लिये जल निकासी वाली बलुई मिट्टी उपयुक्त रहती है. इसकी रोपाई के लिये भारतीय जलवायु के अनुसार अगस्त से सितंबर के बीच का समय सबसे बेहतर रहता है. दुनियाभर में हींग की तरीब 130 किस्में पाई जाती है, जिसमें भारत की जलवायु के मुताबिक 3 से 4 प्रजातियां उपयुक्त रहती है।

यह भी पढ़े :- सपनो का आशियाना बनाना होगा अब और भी आसान, सरिया सीमेंट के कीमतों में हुई जबरदस्त उथल पुथल, देखे ताजा नए रेट

image 134

हींग एक सौंफ प्रजाति का पौधा है

हींग सौंफ़ की प्रजाति का एक ईरान मूल का पौधा है। ये पौधे भूमध्यसागर क्षेत्र से लेकर मध्य एशिया तक में पैदा होते हैं। भारत में यह कश्मीर और पंजाब के कुछ हिस्सों में पैदा होता है। वहीं हींग का बाजार भाव 35000 रुपए प्रति किलो ग्राम है. हिंग एक सौंफ प्रजाति का पौधा है और इसकी लम्बाई 1 से 1.5 मीटर तक होती है. इसकी खेती जिन देशों में प्रमुख तौर पर होती हैं वो है अफगानिस्तान, ईरान, तुर्कमेनिस्तान और ब्लूचिस्तान. हींग की खेती के लिए 20 से 30 डिग्री सेल्सियस का तापमान उपयुक्त होता है।

यह भी पढ़े :- साधारण यूरिया के मुकाबले कई गुणा ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता यूरिया गोल्ड, जानिए इसके फायदे के बारे में

हींग के पौधे से कैसे प्राप्त कर सकते हींग

हींग इस पौधे के जड़ से निकाले गए रस से तैयार किया जाता है. एक बार जब जड़ों से रस निकाल लिया जाता है तब हींग बनने की प्रक्रिया शुरू होती है , खाने लायक गोंद और स्टार्च को मिलाकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में तैयार किया जाता है. इस तरह हींग बनता है.

image 135

हींग के पौधे की ऐसे करे देख रेख

हींग के पौधे को छायादार जगह पर रखें तेज धूप में रखने के बजाय सुबह वाली सनलाइट में इसे बाहर रख दें। 2 घंटे बाद इसे अंदर ले आएं और किसी छायादार जगह पर रख दें। ध्यान रखें कि यह पौधा ठंडी जगह पर लगाया जाता है, ऐसे में अगर आप इसे तेज धूप में रखेंगी तो यह नष्ट हो सकता है।

हींग की खेती से कितना कमा सकते मुनाफा

हींग की खेती करके आप भी लाखो रुपये की तगड़ी कमाई कर सकते है। हींग की खेती के लिए प्रति हेक्‍टेयर 3 लाख रुपये का खर्च आ सकता है। इस लागत के पांचवे साल में खेती करने पर ज्‍यादा से ज्‍यादा 10 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते है। बाजार में एक किलो हींग की कीमत 35000 से 40000 रुपये देखने को मिलती है। आप भी हींग की खेती करके कम समय में अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular