हम आपको बता दे की मोटोरोला अपने स्मार्टफोन की आग को जिंदा रखे हुए है। साल 2022 की शुरुआत से ही कंपनी लेटेस्ट फोन लॉन्च कर रही है, जो दमदार बैटरी और फीचर्स के साथ हैं। कुछ दिनों पहले Motorola ने Moto S30 Pro Pantone को नए लिमिटेड एडिशन में शामिल करने की घोषणा की थी, जिसे अब कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। Motorola ने कुछ दिन पहले अपने नए लिमिटेड एडीशन स्मार्टफोन की घोषणा की थी, जिसका नाम Moto S30 Pro Pantone Edition है. यह अतरंगी मैजेंटा कलर में आता है. फोन को चीन में बिक्री पर चला गया है. फोन 12GB RAM+512GB स्टोरेज के साथ आता है. चीनी बाजार में इसकी कीमत 2,699 युआन (31,991 रुपये) है. आइए जानते हैं Moto S30 Pro Pantone Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स.
यह भी पढ़ें :-आ रहा है Samsung का धुआंधार 5G Smartphone, डिजाइन देखकर कहेंगे-तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है
Moto S30 Pro Pantone Edition Specifications
हम आपको बता दे की सबके दिलो में राज करेगा ये smartphone,आओ जानते है इसके बारे में Moto Edge 30 Fusion का स्पेशल एडीशन Moto S30 Pro Pantone Edition दमदार फीचर्स के साथ आता है. फोन में 6.55-इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिला है, जिसमें फुल HD+ का रिजॉल्यूशन है. हम आपको बता दे की फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट द्वारा संचालित होता है.
कोई नहीं है टक्कर में Motorola का आया अतरंगी डिजाइन वाला Smartphone, देखते ही हो जाएगा आपको प्यार
Moto S30 Pro Pantone Edition Camera
लड़कियों की बानी पहली पसंद आओ आपको बताते है इसके बारे में Moto S30 Pro Pantone Edition में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP ओमनीविज़न OV50A प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा. हम आपको बता दे की सेल्फी के लिए सामने की तरफ 32MP का स्नैपर मिलेगा.
यह भी पढ़ें :- Hyundai Creta की चालू हुई अब उल्टी गिनती, नए अवतार में आई Maruti Swift ,कम कीमत और फीचर्स से बजायेगी बैंड
Moto S30 Pro Pantone Edition Battery
हम आपको बता दे की Moto S30 Pro Pantone Edition में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,270mAh की दमदार बैटरी मिलती है. सबको काफी पसंद आ रहा है ये samrtphone ,फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.