HomeCricketकोलकाता के स्टेडियम Eden Gardens में लगी भीषड़ आग, जानिए आग लगने...

कोलकाता के स्टेडियम Eden Gardens में लगी भीषड़ आग, जानिए आग लगने का कारण

जल्द ही अक्टूबर में वर्ल्ड कप शुरू होने वाले हैं जिसके लिए 10 वेन्यू शैडूल्ड हैं , उनमें से एक है कोलकाता है ईडन गार्डन स्टेडयम भी शामिल है । कोलकाता में वर्ल्ड कप के कुल 5 मैच खेले जाने हैं. इसमें एक सेमीफाइनल भी शामिल है. परन्तु बुद्धवार को यह सुनने में आया की ईडन गार्डन में भीषण आग लग गई है जिससे काफी नुक्सान भी देखने को मिला है। अभी तक आग लगने का खुलासा नहीं हुआ है परन्तु ऐसा कहा जा रहा है की आग किसी शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी।

यह भी पढ़ें- इस प्लेयर की हो सकती भारतीय टीम में वापसी, जाने क्या होगी संभावित टीम

कित्ता हुआ नुकसान ?

जानकारी के अनुसार, पहली मंजिल पर स्थित ड्रेसिंग रूम में देर रात आग लगी. रिनोवेशन का काम कर रहे कर्मचारियों ने धुआं निकलता देखा, तो उन्होंने सुरक्षा गार्डों को इस बारे में जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पााया, लेकिन तब स्टीम रूम में बड़ा नुकसान हो चुका था. यहां रखे सामान जल गए. खिलाड़ियों के सामान भी यहां रखे थे, जो जल गए.

image 206

BCCI ने किया 500 करोड़ खर्च

वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिए बीसीसीआई ने सभी वेन्यू को 50-50 करोड़ रुपये दिए हैं. यानी इनके इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के लिए कुल 500 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. कोलकाता के ईडन गार्डंस में सेमीफाइनल सहित 5 मुकाबले होने हैं. पहला मैच 28 अक्टूबर को बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाना है. भारतीय टीम मैदान पर 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. यहां दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को यहीं हाेना है.

BCCI रख रहा आयोजन का ध्यान

image 207

यह नहीं पढ़ें- ICC ने करे शेड्यूलस में बड़े बदलाव, अब इस दिन देखने मिलेगा भारत vs पाकिस्तान का मैच

मालूम हो कि पहली बार वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले भारत में खेले जा रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई आयोजन में कोई कमी नहीं रखना चाहता. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें उतर रही हैं. लीग राउंड में सभी को 9-9 मैच खेलने हैं. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच होना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular