Homeबिज़नेसटेक न्यूज़KTM की स्मार्टनेस खतम कर देगा Pulsar का खतरनाक लुक, दनदनाते फीचर्स...

KTM की स्मार्टनेस खतम कर देगा Pulsar का खतरनाक लुक, दनदनाते फीचर्स और अच्छे लुक्स से युवा लड़को की बनेगी चाहत

Bajaj Pulsar NS250 New Variant: KTM की स्मार्टनेस खतम कर देगा Pulsar का खतरनाक लुक, दनदनाते फीचर्स और अच्छे लुक्स से युवा लड़को की बनेगी चाहत, बहुत जल्द नए बदलाब के साथ आने वाली है Pulsar 250 बाइक हम आपको बता दे की सबसे सस्ती और सबसे अच्छी बाइक है ये ,बजाज पल्सर का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा और अब कंपनी जल्द मार्केट में नई 2023 Bajaj Pulsar NS250 लॉन्च करने वाली है।

Also Read – iPhone की पुंगी बजा देगा Redmi का टकाटक स्मार्टफोन, 200MP की कैमरा क्वालिटी देख हर कोई खीचेगा आपके फ़ोन से फोटो

स्टाइलिश बाइक के फीचर्स देख दिल होगा गार्डन गार्डन

जानकारी के मुताबिक बजाज कंपनी इसी साल के अंत तक यानी त्योहारों के सीजन में नई Bajaj Pulsar NS250 लॉन्च कर सकती है। हालांकि ये आधिकारिक जानकारी नहीं है और इस लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है। ये दमदार बाइक होगी जिसकी जगह प्रीमियम सेगमेंट में होने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि Bajaj Pulsar NS250 जोरदार फीचर्स से लैस होगी।

image 408 1024x576 1

बाइक के शानदार फीचर्स के बारे में

Bajaj Pulsar NS250 बाइक के अगले हिस्से यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन मिल सकते हैं। इसके अलावा 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क के साथ डुअल-चैनल एबीएस मिल सकता है। बजाज पल्सर NS 250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।

image 406 1024x576 1

बाइक के ब्रैकिंग सिस्टम के बारे में

बजाज पल्सर NS 250 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है।

बाइक के पावरफुल इंजन के बारे में

image 409 1024x576 1

इंजन की अगर बात करे तो नई Bajaj Pulsar NS250 के साथ 248.7 CC का सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है। ये इंजन 31 पीएस ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन सपोर्ट देखने को मिलेगा।

navbharat times 2 1

बाइक की संभावित कीमत के बारे में

नई Bajaj Pulsar NS250 के साथ दमदार इंजन मिलने वाला है। इस बाइक की टॉप स्पीड 150 से 165 किमी/घंटा हो सकती है। गौरतलब है कि लंबे समय से 250 सेगमेंट पर बजाज ऑटो का दबदबा बना हुआ है, ऐसे में कंपनी इसी सेगमेंट में अपनी पकड़ नई बाइक के साथ मजबूत करने का प्लान बनाकर चल रही है। माना जा रहा है कि नई Bajaj Pulsar NS250 बाइक की कीमत 1.60 लाख से 1.70 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular