HomeऑटोमोबाइलKTM को क्लीन बोल्ड करेंगी Pulsar NS250 धांसू बाइक, चार्मिंग लुक के...

KTM को क्लीन बोल्ड करेंगी Pulsar NS250 धांसू बाइक, चार्मिंग लुक के साथ इंजन भी होगा दमदार, फीचर्स भी मिलेंगे एक दम रापचिक

KTM को क्लीन बोल्ड करेंगी Pulsar NS250 धांसू बाइक, चार्मिंग लुक के साथ इंजन भी होगा दमदार, फीचर्स भी मिलेंगे एक दम रापचिक, अभी हाल ही में बजाज अपनी एक नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है. जो बाइक लॉन्च होगी उसका नाम Bajaj Pulsar NS250 है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे. चलिए जानते है इसकी लॉन्च और फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़े :- TATA Punch पर कहर बनकर बरसेंगा Alto 800 का लक्ज़री लुक, कम कीमत में टनाटन फीचर्स और दमदार इंजन से सबको करेंगी मदहोश

image 375

Bajaj Pulsar NS250 बाइक मार्केट में देंगी दस्तक

आपको बतादे नई Bajaj Pulsar NS250 लॉन्च की जाए तो कंपनी इसे सितंबर के महीने में लांच कर सकती है अभी कंपनी ने इस बारे में कुछ बताया नहीं है. इसके लुक में काफी बदलाव होंने वाला है. अभी कंपनी ने इन सभी बातों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़े :- Maruti की पुंगी बजा देंगा Tata Nano का स्पोर्टी लुक, 300KM की शानदार रेंज के साथ मिलेंगे लल्लनटॉप फीचर्स

Bajaj Pulsar NS250 Bike Updated Features Details

image 376

इस शानदार बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये तो Bajaj Pulsar NS250 बाइक में आपको मिलेंगे आधुनिक फीचर्स इसमें USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है. इसके अलावा आपको इसमें 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS मिलते है.N250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर देखने को मिल सकता है।

Bajaj Pulsar NS250 Bike Powerfull Engine & Top Speed Details

ीा बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करे तो Bajaj Pulsar NS250 बाइक में आपको दमदार इंजन देखने को मिलेगा इसमें आपको 248.7 CC का सिंगल-सिलेंडर DOHC फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है. असल में ये इंजन 31 PS ताकत और 27 NM पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक का इंजन 6-स्पीड का ट्रांसमिशन सपोर्ट देखने को मिलेगा। Bajaj Pulsar NS250 बाइक की टॉप स्पीड की बात की जाये तो इस बाइक की टॉप स्पीड 150 से 165 किमी/घंटा देखने को मिलेंगी।

image 374

Bajaj Pulsar NS250 Bike Price

Bajaj Pulsar NS250 बाइक के कीमत की बात की जाये तो असल में नई Bajaj Pulsar NS250 बाइक की कीमत 1.60 लाख से 1.70 लाख रुपये के बीच हो सकती है। भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar NS250 बाइक का मुकाबला Yamaha R15, KTM, Duke जैसी गाड़ियों से हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular