Wednesday, December 6, 2023
Homeट्रेंडिंगक्या आपने कभी देखी है चौकोर पहियों वाली साइकिल, इस व्यक्ति ने...

क्या आपने कभी देखी है चौकोर पहियों वाली साइकिल, इस व्यक्ति ने जुगाड़ से बनाया ऐसी साइकिल देखकर हो जाओगे हैरान, देखें यह वायरल जुगाड़ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक चौकोर पहियों वाली साइकिल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। जब आप इस वीडियो को देखेंगे और उसमें साइकिल को चौकोर पहियों के साथ आराम से चलते हुए पाएंगे, तो सोच में पड़ जाएंगे। भारत में देसी तरीके से कुछ लोग जुगाड़ लगाकर अपना काम निकाल लेते हैं और लोग देखते ही रह जाते हैं, इसे देसी जुगाड़ कहते हैं।

यह भी पढ़ें – कभी देखी है पानी पर चलने वाली बाइक, इस आदमी ने जुगाड़ से अपनी बाइक को बनाया पानी पर चलने वाला बोट, सोशल मीडिया…

चौकोर पहियों वाली साइकिल का चमत्कार

इस साइकिल की खासियत यह है कि इसमें साइकिल का चक्का नहीं घूमता, बल्कि उस पर लगी रबड़ घूमती है। जब पहिये की खोज हुई तो उसने इंसानों का जीवन बदल दिया। दुनिया में कोई भी सवारी ले लीजीए, सभी के पहिए गोल ही होते हैं।

यह भी पढ़ें – इस आदमी ने अपनी खाली पड़ी कार में किया ऐसा जुगाड़ जिससे आस-पास के लोग रह गए इसे देख कर शॉक, देखें यह वायरल…

इस वीडियो पर अभी तक 10 मिलियन व्यूज और 56 हज़ार ताल लाइक मिले हैं। एक शख्स ने लिखा कि आखिर ऐसा करने की जरूरत क्या थी? दूसरे ने लिखा कि भाई इसे कहते हैं फालतू के इनोवेशन। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें यह आइडिया बहुत पसंद आ रहा है। मतलब, वह इस चौकोर पहिए वाली साइकिल को मुरीद हो गए हैं! कुछ यूजर्स ने पूछ भी लिया कि ये मिलेगी कहां से?

RELATED ARTICLES

Most Popular