Homeटेक न्यूज़TECलड़कियों के दिलों पर राज करने आ रहा OnePlus का ये स्मार्टफोन,...

लड़कियों के दिलों पर राज करने आ रहा OnePlus का ये स्मार्टफोन, देखकर कहेंगी कितना Cute है

हम आपको बता दे की लड़कियों के दिलों पर राज करने आ रहा OnePlus का ये स्मार्टफोन , सबको काफी पसंद आ रहा है यह स्मार्टफोन लोगो की पहली पसंद बन चुका है ,OnePlus ने अपने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के लिए ग्लोबली क्लाउड 11 इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में OnePlus 11 समेत कई डिवाइस पेश किए गए। कंपनी ने अपना मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन OnePlus 11R भी लॉन्च किया, जो OnePlus 10R का उत्तराधिकारी है। यह फोन उन लोगों के लिए एकदम सही है जो कम कीमत में फ्लैगशिप ग्रेड का अनुभव लेना चाहते हैं। इस फोन को चीन में OnePlus Ace 2 के नाम से लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं OnePlus 11R की कीमत और फीचर्स…

यह भी पढ़ें :-Xiaomi लॉन्च करने जा रहा है कम कीमत वाला धुआंधार Smartphone, हर चीज में है चकाचक

OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशन 

  • प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन 8 जेन 2
  • रिफ्रेश रेट : 120Hz
  • डिस्प्ले : 6.7-इंच AMOLED स्क्रीन, 2K रिज़ॉल्यूशन 
  • रियर कैमरा : (OIS) के साथ 50MP Sony IMX890 कैमरा सेंसर, 48MP SonyIMX581 अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो लेंस 
  • सेल्फी कैमरा : 16MP फ्रंट कैमरा
  • बैटरी : 5,000mAh
  • चार्जिंग : 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

हम आपको बता दे की रैम और स्टोरेज के मामले में फोन में 12GB तक या 16GB रैम मिल सकती है. इसके साथ ही, 128GB से शुरू होकर 512GB तक का स्टोरेज दिया जा सकता है. इस फोन में LTPO 3.0 स्क्रीन मिल सकती है, जबकि वनप्लस 10 प्रो में LTPO 2.0 पैनल था.
 
OnePlus 11 5G की कीमत
हम आपको बता दे की OnePlus 11 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें से 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है. इसके साथ ही, 16 जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है. 

लड़कियों के दिलों पर राज करने आ रहा OnePlus का ये स्मार्टफोन, देखकर कहेंगी कितना Cute है

>

यह भी पढ़ें :- Maruti को खा गई ये सस्ती SUV, लोगों को आ रही है बहुत पसंद, खूब खरीद रहे लोग

OnePlus 11R Camera

सबके दिलो पर राज करने आ रहा है स्मार्टफोन ,OnePlus 11R में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX890 मुख्य कैमरा शामिल है, जो 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर द्वारा समर्थित है. सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 

OnePlus 11R Battery

हम आपको बता दे की OnePlus 11R में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि फोन 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular