Thursday, December 7, 2023
Homeलाइफस्टाइललड़कियों के लुक में चार चाँद लगा देंगी ये क्लासिक अंगूठी, देखे...

लड़कियों के लुक में चार चाँद लगा देंगी ये क्लासिक अंगूठी, देखे नए- नए रिंग डिज़ाइन

लड़कियों के लुक में चार चाँद लगा देंगी ये क्लासिक अंगूठी, देखे नए- नए रिंग डिज़ाइन, आज हम आपके सामने लेकर आए हैं जो बेहद ही शानदार है और बेहतरीन तरीके से यह उपलब्ध भी कराई गई है। जहां इसे देखकर महिलाएं काफी आकर्षित होने वाली है। और इस डिजाइन को देखकर आप भी खुश हो जायेंगे।जहां इन डिजाइनों को देखकर आप भी बेहद ही शानदार मौके पर बेहद आसानी से यह क्लासिक लुक पा सकते हैं। वही यह बेहद ही शानदार इसलिए भी है क्योंकि आपके हाथों में फिट हो जाती है और बेहतर लुक भी देती है।

यह भी पढ़े :- Innova के लिए आफत बन रही Maruti Ertiga, लक्ज़री लुक के साथ फीचर्स भी लल्लनटॉप, देखे माइलेज और कीमत

मोरपंख रिंग डिजाइन होती है यूनिक

image 761

इस दिवाली इस रिंग डिज़ाइन से दिखने लगेंगे एक दम हटके। मोरपंख रिंग डिजाइन देखने में काफी सिंपल और यूनिक लगती है। इस डिजाइन में आपको लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी। बाजार में इस तरह की रिंग आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी। आप इस रिंग में लार्ज से लेकर छोटी साइज की रिंग तक आसानी से पहन सकती हैं।

यह भी पढ़े :- मात्र 10,999 रुपये में ख़रीदे Realme का शानदार स्मार्टफोन, अच्छी कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी से दिलो पर किया राज

डबल हार्ट शेप रिंग डिजाइन का है काफी ट्रैंड

image 762

आपको बतादे डबल हार्ट शेप रिंग को आप हर तरह के आउटफिट के साथ इस्तेमाल कर सकते है। मार्केट में आजकल डबल हार्ट शेप डिजाइन रिंग का काफी ट्रेंड में चल रहा है। आप इसमें छोटे कुंदन से लेकर स्‍टोन वाले डिजाइन खरीद सकती हैं। आप इसे आसानी से डेली वियर में भी टॉय कर सकते है। इससे आपका लुक काफी अट्रैक्टिव लगेंगा।

बटरफ्लाई रिंग डिजाइन देंगा क्लासिक लुक

image 763

अगर आप भी साधारण और सबसे हटके ट्राई करने की सोच रही हैं, तो बटर रिंग में बटरफ्लाई डिजाइन आपके लिए सबसे बेस्‍ट विकल्प है। यह देखने में काफी क्लासी और कूल लगता है। हालांकि आप कोशिश करें कि इसे ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनें, इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएगें। बाजार में आपको कई लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी, आप बटरफ्लाई डिजाइन में अपनी मनचाही रिंग ले सकती हैं। ये रिंग डिज़ाइन आपके लुक की शोभा बढ़ा देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular