Ladli Bahan Yojana – बैतूल – मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आय प्रमाण पत्र और स्थाई प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोक सेवा केंद्र में भीड़ लग गई है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शुभारंभ 5 मार्च को होगा। इसके बाद 15 मार्च से पंचायत एवं आंगनबाडिय़ों में शिविर लगेंगे जिसमें फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
लाड़ली बहना योजना में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इसके बाद 1 मई को सूची जारी की जाएगी। 1 मई से 15 मई के बीच आपत्ति प्राप्त की जा सकती है। 16 मई से 30 मई के बीच आपत्ति निराकरण की अवधि रहेगी। 31 मई को फाइनल सूची जारी की जाएगी और 10 जून से योजना का लाभ लाभार्थियों को मिलना शुरू हो जाएगा।
ये होगी पात्रता | Ladli Bahan Yojana
- इस योजना में उन हितग्राही बहना को लाभ मिलेगा जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक ढाई लाख रुपए है।
- इसके अलावा परिवार का सदस्य कर दाता ना हो।
- परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में ना हो।
- परिवार के किसी सदस्य के पास चौपहिया वाहन ना हो।
- परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि ना हो।
- सरकार की किसी योजना में 1 हजार रुपए या उससे अधिक राशि प्राप्त नहीं हो रही हो।
- परिवार का कोई सदस्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंचायत के वार्ड पंच या उपसरपंच को छोडक़र) न हो।
- इसके अलावा भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा चयनित या मनोनीत बोर्ड, निगम, मंडल, उपक्रम के अध्यक्ष, संचालक और सदस्य ना हो।
- Also Read – Interesting GK Question – आठ लोग जो माने गए हैं अमर, भारत के अलावा कितने देशों की की मुद्रा का नाम रुपया हैं ?
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो- कलेक्टर | Ladli Bahan Yojana
कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 23 से 60 वर्ष की सभी पात्र महिलाओं के आधार, समग्र, ई-केवायसी एवं आधार इनेबल्ड बैंक खाते खुलवाए जाएं। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत जिन लाड़लियों को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान नहीं हुआ है, उनका सत्यापन कर शीघ्र ही राशि का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री बैंस गुरूवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी गौतम अधिकारी सहित सभी सीडीपीओ मौजूद थे।
जरुरी दस्तावेज :- | Ladli Bahan Yojana
(1) आधार कार्ड
(2) समग्र आईडी
(3) मूल निवासी
(4) आय प्रामाण पत्र
(5) परिचय पत्र/ पेन कार्ड / राशन कार्ड/ बिजली बिल
(6) बैंक पासबुक
(7) फोटो
(8) मोबाईल नंबर