Lal Mirch Ke Totke: नौकरी में परेशानी, धन की तिक्कत और बाधाओं को दूर करने के लिए करे, लाल मिर्च से उपाय व्यक्ति के जीवन में सुख और दुख का आना-जाना लगा रहता है लेकिन दिक्कत की बात तब हो जाती है, जब कोई परेशानी आने के बाद जाने का नाम ही नहीं लेती. ऐसे में इंसान को समझ नहीं आता कि ऐसे में क्या किया जाए. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ऐसी समस्याओं का हल लाल मिर्च के उपायों में बताया गया है. आज हम आपको लाल मिर्च के ऐसे ही चमत्कारिक टोटकों के बारे में बताते हैं, जिन्हें करके आप अपने जीवन के खुशहाल बना सकते हैं. इन उपायों से करने से आपको अपनी जीवन की बहुत परेशानीओ से छुटकारा मिल जायेगा जिनके बारे में आपको पता भी नहीं रहा तो करे यह लाल मिर्ची से उपाय |
ये भी पढ़िए: Gulab ke Upay: किस्मत के भाग्य जगायेंगे गुलाब के उपाय बनने लगेंगे हर बिगड़े काम, करे यह उपाय
लाल मिर्च के टोटके (Lal Mirch Ke Totke)
नौकरी-कारोबार में परेशानी के लिए (For trouble in job-business)
जिन लोगों के काम बनते-बनते बार अटक जाते हैं अगर आप नौकरी के इंटरव्यू या अन्य किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं या आपको नौकरी-कारोबार में लगातार कोई परेशानी आ रही है तो आप मिट्टी के 3 दीयों में तिल, साबुत धनिया, पीली सरसो, साबुन नमक और एक-एक लाल मिर्च रख दें. इसके बाद उन दीयों को अपने कार्यस्थल पर एकांत वाली जगह में रख दें. आपको कुछ ही दिनों इसका शुभ फल दिखाई देने लगेगा.आपकी रास्ते की बाधा दूर हो जाएगी.
दुश्मनो से मुक्ती पाने के लिए लाल मिर्ची के उपाय (Red chili remedies to get rid of enemies)
इस दुनिया में कई लोग एक दूसरे से चिढ़ते है और एक दूसरे के प्रति शत्रु की भावना रखते अगर कोई आपके प्रति शत्रु की भावना रखता है तो आपके पता ही नहीं चलगा इसी के चलता लोग अपने शत्रुओं से परेशान चल रहे हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं. वे किसी मंगलवार या शनिवार की रात को अपने घर के बाहर एक गड्ढा कर लें. इसके बाद अपने शत्रुओं का नाम लेते हे 5 लाल सूखी हुई मिर्चों को उस गड्ढे में डालकर दबा दें. इसके बाद बिना पीछे मुड़े सीधे अपने घर चले जाएं. इस उपाय के बाद शत्रु का हृदय परिवर्तन हो जाएगा और वह आपको परेशान करना बंद कर देगा शत्रुओ के मन में आपके प्रति अच्छी भावनाये रखने लगेगा और आप से अभी भी नजर से नजर नहीं मिला सकता |
बीमारी के लिए लाल मिर्ची के उपाय (Cayenne pepper remedy for illness)
लोगो के लिए सबसे बड़ी मुसीबत होती है बीमारिया मात्र बीमारी से आप हर तरीके से परेशांन हो जाते हो और एक के बाद एक बीमारिया लगातार घर में किसी न किसी होती रहती है जिन लोगों के घरों में कोई बीमार चल रहा हो तो वे 7 जायफल, फिटकरी, 7 लाल मिर्च (Lal Mirch Ke Totke), फिटकरी के 7 टुकड़े और थोड़ा काले तिल लेकर एक लाल कपड़े में बांध लें. इसके बाद शुक्रवार कोउस पोटली को बीमार व्यक्ति के पास रख दें. अगले दिन उस पोटली को पीपल के पेड़ के पास जाकर रख दें. ऐसा करने से उसकी सेहत में सुधार आना शुरू हो जाएगा और आप स्वस्छ हो जाओगे आप अपने जीवन में सुख |
नजर भागने के लिए (to escape sight)
अगर किसी बच्चे को नजर लग गई है तो लाल मिर्च इससे बचाने के लिए कारगर साबित होगी। लाल मिर्च लें और नजर से पीड़ित व्यक्ति की इससे 7 बार उल्टे क्रम से नजर उतारे। नजर उतारकर मिर्च को जलते हुए चूल्हे पर रखकर जला दें। अगर काम में बाधा आ रही है तो मिर्च का उपाय आपके लिए कारगर साबित होगा।