Alia Bhatt Delivery: Alia-Ranbir Baby प्लेन वाली मुलाकात से शुरू हुई लव स्टोरी,आज आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बने मम्मी-पापा। Alia Bhatt ने रविवार की दोपहर बेटी को जन्म दिया है. आलिया की मां सोनी राजदन और रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह दोनों ही अस्पताल पहुंची. आलिया और रणबीर की बेटी का स्वागत करने के लिए पूरा परिवार तैयारियों में जुट गया है.
Alia-Ranbir Baby: प्लेन वाली मुलाकात से शुरू हुई लव स्टोरी,आज आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बने मम्मी-पापा।

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Baby Name: Alia Bhatt and Ranbir Kapoor का घर बेटी ने जन्म लिया है. आलिया भट्ट को रविवार की सुबह रिलायंस फाउंडेशन के अस्पताल में एडमिट कराया गया था. सुबह अस्पताल पहुंचने के बाद से ही ऐसी खबरें थीं कि आलिया जल्द ही बच्चे को जन्म दे सकती हैं. बेटी के जन्म के बाद से कपूर और भट्ट परिवार में जश्न का माहौल है. . रणबीर और आलिया के इस बड़े दिन पर आइए जानते हैं कैसे दोनों की प्यार की कहानी कैसे शुरू हुई.
यह भी पढ़ें :- इस 7-सीटर वाली कार के दीवाने हुए लोग, धड़ाधड़ कर रहे खरीदारी, CNG पर देती है 26KM का धांसू माइलेज
11 साल की उम्र से आलिया को था रणबीर पर क्रश Alia had a crush on Ranbir since the age of 11

Alia Bhatt 11 साल की उम्र से रणबीर कपूर को पंसद करती हैं. आलिया जब फिल्म ब्लैक के लिए ऑडिशन देने गई थीं तब उन्होंने रणबीर को पहली बार देखा था और तभी से उन्हें एक्टर पर क्रश था. आलिया भट्ट और रणबीर की कहानी ने असली मोड़ तब लिया जब दोनों एक साथ ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग पर जा रहे थे.
Alia-Ranbir Baby: प्लेन वाली मुलाकात से शुरू हुई लव स्टोरी,आज आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बने मम्मी-पापा।
Alia Bhatt और रणबीर कपूर एक प्लेन में साथ बैठे थे. दोनों साथ में अपनी-अपनी बातों में इतना मग्न थे कि उन्हें अहसास ही नहीं हुआ कि उनकी सीट में कुछ खराबी है. वहीं जब अहसास हुआ तो रणबीर उठकर दूसरी जगह बैठ गए, इस बात पर आलिया भट्ट को गुस्सा तो आया लेकिन उनके दिल से ऐसा कुछ निकला कि उसके बाद किस्मत ने दोनों को साथ करने की ठान ली.

Alia-Ranbir Baby: प्लेन वाली मुलाकात से शुरू हुई लव स्टोरी,आज आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बने मम्मी-पापा।

ब्रह्मास्त्र के सेट पर शुरू हुई लवस्टोरी Love story started on the sets of Brahmastra
अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र दोनों को करीब ले आई. फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर और आलिया ज्यादा से ज्यादा समय एक दूसरे के साथ बिताने लगे. वहीं दोनों के प्रेम कहानी ने अपना रंग लिया. फिर क्या था, दोनों के प्यार को जगजाहिर होते समय नहीं लगा. दुनिया के सामने एक-साथ रहने वाले रणबीर और आलिया ने साल 2022 में अपने ही घर में प्राइवेट फंक्शन कर साथ रहने का वादा करते हुए सात फेरे ले लिए. आलिया ने शादी के 2 महीने बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दे दी थी और आज दोनों ने एक नन्हीं परी का वेलकम कर रहे हैं.