लक्सरी लुक वाली Tata Tiago EV ने मचाई धूम, बेहद तगड़ी रेंज के 57 मिनट में होती हैं चार्ज देखे कीमत। फिल्हाल ऑटो सेक्टर की ईवी मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इस तेजी से बढ़ती ईवी मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से लेकर इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की लंबी रेंज मौजूद है। आज ऑटो सेक्टर की सबसे जाने पहचाने कंपनी टाटा के इलेक्ट्रिक हैचबैक के बारे में बात करने वाले हैं जिसे अफॉर्डेबल कीमत के साथ लांच किया गया है।
Tata Tiago Electric Hatchback ने मचा रखी हैं धूम

फिल्हाल टाटा कंपनी ने इस ईवी मार्केट में अपने तीन मॉडल Tiago Ev, Tiagore Ev और Nexon Ev को लॉन्च कर रखा है जो धूम मचा रही है। आज इस पोस्ट में Tata Tiago Ev के कीमत और ईएमआई प्लान के बारे में विस्तार से बात करने वाले है।
Tata Tiago EV Hatchback कार

यह कंपनी का बेस्ट परफॉर्मिंग इलेक्ट्रिक कार है जिसे ईवी मार्केट में लॉन्च किया गया हैं। इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी, बेहतर रेंज और आकर्षक डिजाइन देने कोशिश की गई है ताकि मार्केट में अपनी पहचान बना सके।
Tata Tiago EV Hatchback करती है बेहद तगड़ा पॉवर जनरेट

इस इलेक्ट्रिक हैटकबैक में कम्पनी ने दो बैटरी पैक 19.2kWh और 24kWh को जोड़ा है जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक हैचबेक की बेस मॉडल 60bhp की पावर व 110 NM का टार्क प्रोड्यूस करता है तो टॉप मॉडल 74bhp की पावर व 114NM का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है।
Tata Tiago EV Hatchback की रेंज और चार्जिंग सिस्टम

अगर रेंज की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक हैचबैक का बेस वैरिएंट सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की बढ़िया रेंज और इसकी टॉप वैरिएंट सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की लम्बी रेंज देने में सक्षम है। इसमें इस्तेमाल किए गए बैटरी को चार्ज करने के लिए दो डीसी फास्ट चार्जर 3.3kW और 7.2kW का दिया गया है। यह DC फ़ास्ट चार्जर गाडी को मात्र 57 मिनट में 10% से 80% तक कर देता है। कंपनी के तरफ से इसमें बेहतर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।