Homeऑटोमोबाइललक्ज़री लुक में Nissan की धांसू कार मार्केट में मचाएंगी बवाल, बेमिसाल...

लक्ज़री लुक में Nissan की धांसू कार मार्केट में मचाएंगी बवाल, बेमिसाल फीचर्स और शक्तिशाली इंजन में निकली Tata Punch से सौ गुणा बेहतर

लक्ज़री लुक में Nissan की धांसू कार मार्केट में मचाएंगी बवाल, बेमिसाल फीचर्स और शक्तिशाली इंजन में निकली Tata Punch से सौ गुणा बेहतर। देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Nissan Magnite काफी लोकप्रिय है। इस एसयूवी को लोग इसके आकर्षक लुक और कम कीमत के लिए पसंद करते हैं। Nissan Magnite कार में जबरदस्त फीचर्स के साथ शानदार इंजन देखने को मिल सकता है। चलिए जानते है Nissan Magnite के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Nissan Magnite का लुक देख दिल हो जायेंगा खुश

maxresdefault 2023 08 05T171756.426

लुक की बात करें तो Nissan Magnite में लाल रंग का एक्सेंट मिलता है जो फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बंपर क्लैडिंग, व्हील आर्च और बॉडी साइड क्लैडिंग को कवर करता है। Nissan Magnite कार के इंटीरियर्स में भी इसी तरह का एक्सेंट शामिल किया गया है। जिसमें लाल-थीम वाला डैशबोर्ड, डोर साइड आर्मरेस्ट और सेंटर कंसोल पर लाल रंग का एक्सेंट है। आपको बतादे रेड कलर एक्सेंट का इस्तेमाल इस एसयूवी को काफी स्पोर्टी लुक देता है। Nissan Magnite के साइड प्रोफाइल की बात करें तो R16 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स को बरकरार रखती है।

ये भी पढ़िए – 42 की उम्र में Shweta Tiwari ने दिलकश अदाओ से कराया हॉट फोटोशूट, कर्वी फिगर देख हर कोई फैन होने लगेगा मदहोश

Nissan Magnite के अमेजिंग फीचर्स से दिल हो जाएंगा गार्डन-गार्डन

फीचर्स की बात की जाये तो Nissan Magnite कार में Wireless Apple carplay & Android Auto की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे जबरदस्त फीचर्स शामिल किये जायेंगे।

graminmedia.in 2023 07 30T120006.717

Nissan Magnite में मिलेंगे गजब गजब के सेफ्टी फीचर्स

फीचर्स की अगर बात करे तो Nissan Magnite के सभी वैरिएंट्स में व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (वीडीसी), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट (HBA) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस , 2 एयरबैग, एंटी-रोल बार, हिल स्टार्ट असिस्ट, कीलेस एंट्री, रेंज-टॉपिंग वेरिएंट में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, 360-डिग्री कैमरा, एंटी-थेफ्ट अलार्म, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग अनलॉक जैसे safery features देखने को मिलेंगे।

Nissan Magnite में पॉवरफुल इंजन दिया जाएगा

image 3194

इंजन की बात की जाये तो Nissan Magnite में दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकता है। जिसमे पहला 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 72 ps की पावर और 96 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही Nissan Magnite कार में दूसरा इंजन 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 100 ps पावर और 160 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट सपोर्ट मिल जाता है।

ये भी पढ़िए – Oppo की चटनी बना देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, लुक देख लड़कियां होगी मदहोश, फोटू क्वालिटी के आगे DSLR भी फेल

Nissan Magnite कार की इतनी होगी कीमत

कीमत की बात की जाये तो Nissan Magnite में 4 डुअल-टोन और चार सिंगल कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। कीमत की अगर बात करे तो Nissan Magnite कार की एक्स शोरूम कीमत 5,99,900 रुपये से शुरू होती है। जो लगभग 8 से 9 लाख रुपये ऑन रोड कीमत में आ सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular