अगर आप भी नौकरी छोड़ कोई बढ़िया बिज़नेस शुरू करने के प्लान में हैं तो आपको बिलकुल भी ते सायन लेने की ज़रुरत नहीं है क्योकि आज है हम बिज़नेस आईडिया जिसमे आपको बोहोत ज़ादा पैसे लगाने की भी ज़रुरत नहीं है बस आप कुछ हज़ारों रूपए लगाकर यह बुसिनेस शुरू कर सकते हैं। अगर आपको कुकिंग में इंट्रेस्ट है तो यह बिज़नेस आपके लिए ही है। दरअसल हम यहाँ बात कर रहे हैं मोमोज़ मेकिंग बिज़नेस के बारे में।
यह भी पढ़ें- मात्र 5000 रुपये लगाकर शुरू करें यह बिज़नेस, तगड़ी कमाई करने का आसान उपाय
मात्र 5000 से कर सकते शुरू
अगर आपको लगता है की आप बढ़िया मोमोज़ बना लेते हैं और लोगों को यह काफी पसंद भी करतेभें तो आपको ज़रूर यह बिज़नेस खोलना चाइये क्युकी मोमोस पूरे देश भर में काफी ज़ादा पसंद किये जाने वाले डिश में से एक है। लोग इसे बड़ा चाव से खाना पसद करते हैं। अगर आप चाहे तो आप इस बिज़नेस को मात्र 5000 रूपए से भी चालू कर सके हैं।
कैसे करे शुरू ?
आप से बिज़नेस को चाहे तो छोटे स्तर पर भी चालू कर सकते हैं जहा आप चाहे तो एक छोटा सा स्टाल खोल सकते हैं जिसे आप जित्ता आकृषक बनेंगे उठता ही आपके बिज़नेस के लिए बढ़िया रहेगा। इसके लिए आप अपने स्टाल को सजा सकते हैं , बढ़िया सा नाम रख सकते हैं ,अच्छी पैकजिंग जिससे आपका प्रमोशन भी हो सके आदि। परन्तु अआप्को अपने हाथो में मोमोज़ के टेस्ट का जादू रखना काफी ज्यादा ज़रूरी है ताकि लोग आपके स्टाल पर वापस आए।
बढ़ा सकते हैं अपना बिज़नेस
जैसे ही आपकी अच्छी कमाई होने लगे आप अपने स्टाल से शिफ्ट होकर एक छोटी सी जगह पर मोमोज़ का रेस्टुरेंट भी खोल सकते हैं। आप यहाँ पर अलग-अलग खाने की चीज़े भी रखवा सकते हैं जिससे आपके पास और कस्टमर्स आएँ और उन्हें नई चॉइस भी मिले।
ऑनलाइन करें प्रमोट
अगर आपके मोमोज़ बढ़िया रहे तो आपके कस्टमर्स ही आपके लिए प्रमोशन का जरिया बन सकेंगे परन्तु अगर आप चाहे तो अपने बिज़नेस को ऑनलाइन भी प्रमोट करे जिससे आपके पास और नए कस्टमर्स आए।