Kekda Palan: मछली- बकरी पाल कर नहीं अब केकड़ा पालन से होगी जबरदस्त कमाई, कम समय में बना देगा लाखों का मालिक, जाने डिटेल। आजकल बहुत से लोग खेती के साथ-साथ अपनी कमाई बढ़ने के लिए कई तरह के पशुओ और जलीय जीवो का पालन कर रहे है. लेकिन आज हम आपको ऐसे जीव के पालन के बारे में बताने जा रहे है, जिसका व्यवसाय शुरू करके आप कुछ ही महीने में मोटा मुनाफा कमा सकते हो। आज हम आपको बकरी या मुर्गी पालन नहीं बल्कि केकड़ा पालन के बारे में बताने जा रहे है, जिसका पालन कर आप भी अच्छा पैसा कमा सकते हो.आइए आपको बताते है केकड़ा पालन के बारे में डिटेल। ….
केकड़े की यह प्रजातियां देगी जबरस्त मुनाफा

आपको जानकारी के लिए बता दे की देश में केकड़े की डिमांड काफी जयादा बढ़ गयी है, क्योकि लोग आजकल कीचड़ में पाए जाने वाले केकड़े को खाना काफी पसंद किया जाता है, देश के आँध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों के किसानो द्वारा केकड़े की पालन कर अच्छा मुनाफा कमा सकता है. इन किसानो के बीच केकड़ा की दो प्रजातियों का पालन किया जा रहा है, एक केकड़े की बड़ी प्रजाति ‘ग्रीन मड केकड़े’ और छोटी प्रजाति “रेड क्लॉ” काफी जयादा पालन किया जाता है। आप भी इनका पालन कर लाभ कमा सकते है।
जानिए केकड़ा पालन करने का आसान तरीका

आपको जानकरी के लिए बता दे की बहुत से किसान केकड़े की इस खास नस्लों का पालन कर मोटा मुनाफा कमा रहे है, अगर आप भी इसकी खेती करना चाहते है, तो आज हम आपको इसकी खेती करके के आसान तरीके के बारे में बॉटने जा रहे है, किसान बही केकड़े का पालन करने के लिए एक कृत्रिम तालाब का निर्माण किया जाता है, जब केकड़े के बीच से छोटे बच्चे का विकास करना हो तपो आप इसको पहले छोटे कंटेनरों या खुले पानी के बक्सों में डालकर तैयार किया जाता है. जिसके बाद इसको तालाब में छोड़ दिया जाता है।
जानिए केकडो को रोज दे पौष्टिक आहार
आपको जानकारी के लिए बता दे की अगर आप केकड़ा पालन क्त्रीम तालाब में कर रहे है, तो आपको इनके आहार का विशेष ध्यान रखना चाहिए, आपको केकडो को हर दिन आहार के रूप में मछली के बचे हुए अवशेष, खरे पानी में पाए जाने वाले झींगे, और उबले हुए चिकन के छोटे- छोटे टुकड़े और इसके अपशिष्ट पदार्थ दिए जा सकते है। जिससे आपके केकड़े जल्द विकिसत होंगे और आप इनको बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकते है।
केकड़े पालन से कितनी होगी कमाई

आपको जानकरी के लिए बता दे की केकडो की डिमांड देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी काफी जयादा बढ़ गयी है, ऐसे में आप भी इसका पालन कर कमाई कर सकते है, वही बाजार में इनकी कीमत की बात करे तो यह मार्केट में मिलने वाले नरम केकडो की तुलना में काफी अधिक होती है, यह केकड़े कठोर होते है, जिसे “कलाद” (मांस) के रूप में जाना जाता है, वही आपको बता दे की इसकी कीमत इसकी गुणवत्ता, आकार, और वजन पर निर्भर करता है. जिसको आप लगभग 10 महीने तक पालन कर तगड़ा रुपया कमा सकते हो।