Homeप्रदेश की खबरेमध्यप्रदेश की खबरे|MP Newsमध्यप्रदेश में मेयर और पार्षदों की हुई मौज, CM शिवराज ने मानदेय...

मध्यप्रदेश में मेयर और पार्षदों की हुई मौज, CM शिवराज ने मानदेय में किया इजाफा, जाने कितना बढ़ा भत्ता

Madhyaparadesh News: मध्यप्रदेश में मेयर और पार्षदों की हुई मौज, CM शिवराज ने मानदेय में किया इजाफा, जाने कितना बढ़ा भत्ता प्रदेश में इस बार जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, प्रदेश सरकार द्वारा एक से बढ़कर घोषणाएं की जा रही है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष तथा पार्षदों के पारिश्रमिक तथा महीने में होने वाली बैठकों के लिये दैनिक भत्ता में वृद्धि करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसी माह से ही यह लागू हो गया है।मई महीने से बड़ी हुई दर के साथ मिलेगा मानदेय

CM शिवराज ने की पारिश्रमिक तथा भत्तों को दोगुना करने की घोषणा

download 2023 04 07T112352.896

आपको बता दे की मुख्यमंत्री शिवराज ने नगरनिकाय और नगर निगमों के मानदेय में वृद्धि करने का और पारिश्रमिक तथा भत्तों को दोगुना करने की घोषणा की गई थी। इसके अंतर्गत अब नगरपालिक निगम के मेयर को अब हर महीने 22 हजार रूपये पारिश्रमिक तथा 5 हजार रूपये महगाई भत्ता दिया जायेगा।

यह भी पढ़े: देहरादून में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा धमाका, चार बच्चियों की मौत, इलाके में पसरा मातम

मध्यप्रदेश में मेयर और पार्षदों की हुई मौज, CM शिवराज ने मानदेय में किया इजाफा, जाने कितना बढ़ा भत्ता

नगर निगम अध्यक्ष को मिलेंगे इतने रुपये

आपको बता दे की शिवराज सरकार द्वारा बढ़ाये गए मानदेय के अनुसार अब नगर निगम अध्यक्ष को प्रतिमाह 18 हजार रूपये पारिश्रमिक तथा 2800 रूपये सत्कार भत्ता तथा पार्षद को प्रतिमाह 12 हजार रूपये पारिश्रमिक दिया जायेगा।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को मिलेंगे इतने रुपये

images 2023 04 07T112430.580

आपको बता दे की शिवराज सरकार द्वारा बढ़ाये गए मानदेय के अनुसार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को पारिश्रमिक के रूप में अब प्रतिमाह 6 हजार रूपये तथा 3600 रूपये सत्कार भत्ता, उपाध्यक्ष को 4800 रूपये पारिश्रमिक तथा 1600 रूपये सत्कार भत्ता और पार्षद को पारिश्रमिक के रूप में प्रतिमाह 3600 रूपये दिया जायेगा

यह भी पढ़े: CM शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में पशुओं के लिए निःशुल्क चलायी जायेंगे एम्बुलेंस, जारी किया ट्रोल फ्री नंबर

नगर परिषद के अध्यक्ष को मिलेंगे इतने रुपये

आपको बता दे की शिवराज सरकार द्वारा बढ़ाये गए मानदेय के अनुसार अब नगर परिषद के अध्यक्ष को पारिश्रमिक के रूप में प्रतिमाह 4 हजार 800 रूपये तथा 2200 रूपये सत्कार भत्ता, उपाध्यक्ष को 4200 रूपये पारिश्रमिक तथा 1600 रूपये सत्कार भत्ता और पार्षद को प्रतिमाह 2800 रूपये पारिश्रमिक दिया जायेगा। इस अब इन सभी की खुसी का ठिकाना नहीं रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular