Wednesday, December 6, 2023
Homeप्रदेश की खबरेमध्यप्रदेश की खबरे|MP Newsमध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने की प्रत्याशिओं की दूसरी लिस्ट...

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने की प्रत्याशिओं की दूसरी लिस्ट जारी, 88 उम्मीदवारों के नाम आये सामने, हुए बड़े बदलाव

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने की प्रत्याशिओं की दूसरी लिस्ट जारी, 88 उम्मीदवारों के नाम आये सामने, हुए बड़े बदलाव। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार आधी रात को कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी. दूसरी सूची में कांग्रेस ने 88 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव

यह भी पढ़े:- Hyundai Creta की शानो-शौकत को चुनौती दे रही Toyota की ये लुक्सारी SUV, बेमिसाल फीचर्स के साथ मिलता है कड़क माइलेज देखे कीमत

कुल 229 सीटों पर टिकट फाइनल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पहली सूची में 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार घाेषित किए थे. इस बार 88 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. कांग्रेस की इस दूसरी सूची में कई नाम चौंकाने वाले भी हैं. साथ ही तीन सीटों पर उम्मीदवारों के टिकट बदले गए हैं. इस तरह से अब कांग्रेस ने कुल 229 सीटों पर टिकट फाइनल कर दिए हैं. एकमात्र बैतूल जिले की आमला सीट बची है, जिस पर प्रत्याशी घोषित किया जाना बाकी है. माना जा रहा है कि ये सीट कांग्रेस ने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के लिए छोड़ी हुई है.

यह भी पढ़े:- 6 लाख रूपये की कीमत में लक्सरी लुक से Magnite की हेकड़ी निकल रही Hyundai Exter, 27kmpl माइलेज के साथ एडवांस फीचर्स

बीजेपी से बगावत करने वाले चार नेताओं को मिली टिकट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी से बगावत कर दलबदल करने वाले चार नेताओं को कांग्रेस ने टिकट दिया है. इसमें सेमरिया से अभय मिश्रा भी शामिल हैं, जो बुधवार को ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. अन्य बागियों में होशंगाबाद से गिरजा शंकर शर्मा, खातेगांव से दीपक जोशी और निवाड़ी से अमित राय शामिल हैं. यहां पर कांग्रेस से आस लगाए रोशनी यादव को भी टिकट नहीं मिला, वहीं बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट नहीं मिला है.

कांग्रेस की दूसरी सूची में 88 उम्मीदवारों के नाम की हुई घोषणा 3 स्थानों पर बदली गई सीट

image 750

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव

1 सुमावली- कुलदीप सिकरवार
2 मुरैना- दिनेश गुर्जर
3 दिमनी- रवीन्द्र सिंह तोमर
4 अम्बाह – एससी देवेन्द्र रामनारायण सखवार
5 भिंड चौधरी राकेश चतुवेर्दी
6 गोहद – एससी केशव देसाई
7 ग्वालियर- सुनील शर्मा
8 दतिया- राजेंद्र भारती (अवधेश नायक के स्थान पर)
9 पिछोर- अरविन्द सिंह लोधी (शैलेन्द्र सिंह के स्थान पर)
10 गुना- एससी पंकज कनेरिया
11 बीना – एससी श्रीमती निर्मला सप्रे
12 खुरई- सुश्री रक्षा राजपूत
13 रहली- श्रीमती. इंजी. ज्योति पटेल
14 सागर- श्रीमती. निधि जैन
15 निवाड़ी- अमित राय
16 दमोह- अजय टंडन
17 पन्ना- भरत मिलन पांडे
18 मैहर- धर्मेश घई
19 रामपुर- बाघेलान रमाशंकर प्यासी
20 सिरमौर- रामगरीब कोल
21 सेमरिया- अभय मिश्रा
22 देवतालाब- पद्मेश गौतम
23 रीवा- राजेंद्र शर्मा
24 सीधी- ज्ञान सिंह
25 देवसर – एससी बांसमणि प्रसाद वर्मा
26 धौहानी – एसटी श्रीमती कमलेश सिंह
27 ब्यौहारी-एसटी रामलखन सिंह
28 जयसिंहनगर-एसटी नरेन्द्र मरावी
29 कोतमा सुनील सराफ
30 बांधवगढ़ – एसटी सुश्री सावित्री सिंह
31 मानपुर – एसटी तिलक राज सिंह
32 विजयराघवगढ़ नीरज बघेल
33 मुरवारा मिथलेश जैन
34 बहोरीबंद सौरभ सिंह
35 जबलपुर कैंट अभिषेक चौकसे चिंटू
36 पनागर राजेश पटेल
37 निवास – एसटी चैन सिंह वरकड़े
38 मंडला-एसटी डॉ. अशोक मर्सकोले
39 वारसिवनी विक्की पटेल
40 गोटेगांव – एससी नर्मदा प्रसाद प्रजापति (शेखर चौधरी के स्थान पर)
41 गाडरवारा- श्रीमती सुनीता पटेल
42 जुन्नारदेव – एसटी सुनील उइके
43 अमरवाड़ा – एसटी कमलेश शाह
44 चुराई सुजीत मेर सिंह
45 सौंसर विजय चौरे
46 परासिया – एससी सोहन वाल्मिकी
47 पांढुर्णा – एसटी नीलेश उइके
48 सिवनी-मालवा अजय बलराम पटेल
49 होशंगाबाद- गिरिजा शंकर शर्मा
50 सोहागपुर- पुष्पराज सिंह
51 पिपरिया – एससी गुरुचरण खरे
52 भोजपुर राजकुमार पटेल
53 सांची – एससी डॉ. जी.सी. गौतम
54 कुरवाई – एससी श्रीमती। रानी अहिरवार
55 सिरोंज- गगनेन्द्र रघुवंशी
56 भोपाल- उत्तर आतिफ अकील
57 भोपाल दक्षिण-पश्चिम पी.सी. शर्मा
58 गोविंदपुरा रवीन्द्र साहू
59 हुजूर- नरेश ज्ञानचंदानी
60 इछावर- शैलेन्द्र पटेल
61 नरसिंहगढ़ गिरीश भंडारी
62 ब्यावरा पुरषोत्तम दांगी
63 सारंगपुर – एससी श्रीमती कला महेश मालवीय
64 शुजालपुर- रामवीर सिंह सिकरवार
65 देवास- प्रदीप चौधरी
66 खातेगांव- दीपक जोशी
67 बागली – एसटी गोपाल भोंसले
68 हरसूद – एसटी सुखराम साल्वे
69 खंडवा – एससी कुन्दन मालवीय
70 नेपानगर – एसटी श्रीमती गेंदू बाई चौहान
71 बुरहानपुर सुरेंद्र सिंह शेरा
72 सेंधवा – एसटी मोंटू सोलंकी
73 पानसेमल – एसटी चंद्रभागा किराडे
74 मनावर – एसटी डॉ. हीरालाल अलावा
75 धार- श्रीमती. प्रभा गौतम
76 बदनावर- भवरसिंह शेखावत
77 इंदौर – 3 दीपक पिंटू जोशी
78 इंदौर – 5 सत्यनारायण पटेल
79 महू- रामकिशोर शुक्ल
80 उज्जैन दक्षिण- चेतन प्रेमनारायण यादव
81 बड़नगर- राजेंद्र सिंह सोलंकी
82 रतलाम- ग्रामीण-एसटी लक्ष्मण डिंडोर
83 रतलाम- शहर पारस सकलेचा
84 जावरा- हिम्मत श्रीमाल
85 मल्हारगढ़ – एस.सी.परशुराम सिसौदिया
86 गरोठ- सुभाष सोजतिया
87 नीमच- उमराव सिंह गुर्जर
88 जावद- समन्दर पटेल

RELATED ARTICLES

Most Popular